इस दौरान प्रशिक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को संपूर्ण प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम में मतदान तिथि के एक दिन पूर्व 25 अप्रैल को सुबह मतदान सामग्री प्राप्त करने और मतदान तिथि 26 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के बाद मतदान सामग्रियों की वापसी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
मतदान कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग और आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1-1 हेल्पलाइन डेस्क बनाया गया है। मॉकड्रिल के दौरान सहायक एआरओ, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों ने कृषि उपज मंडी स्ट्रांग स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंचकर निर्वाचन कार्य से जुड़े अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। स्ट्रांग रूम में के प्रवेश द्वार, सुरक्षा में तैनात पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लिए निर्धारित स्थान, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, वेब कास्टिंग के लिए निर्धारित स्थल का मुआयना किया।