scriptCrime: बैंक का कर्मचारी 55 लाख रुपए लेकर फरार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा… | Crime: Bank employee absconded with Rs 55 lakh | Patrika News
महासमुंद

Crime: बैंक का कर्मचारी 55 लाख रुपए लेकर फरार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

Crime: 20 नवंबर को लगभग 6 बजे पुनरू केस का मिलान करते समय उन्हें पता चला की तिजोरी में रखे 55 लाख रुपए गायब थे।

महासमुंदNov 26, 2024 / 06:24 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News

Crime News

Crime: बस स्टैंड के पास स्थित एक आइसीआइसीआइ बैंक में पदस्थ रिलेशनशिप मैनेजर कुमार बोगी ने बैंक में रखे 55 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इसकी शिकायत वहां के प्रभारी बैंक मैनेजर के द्वारा थाना में करते हुए उक्त रिलेशनशिप मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। मामला 19 नवंबर की है, जिसकी एफआईआर 23 नवंबर को दर्ज हुई है।

Crime: जानें पूरा मामला

प्रभारी मैनेजर धर्मेंद्र प्रधान पिता मोहनलाल प्रधान (31) ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है, कि वहां की बैंक मैनेजर सौम्या मेहता अवकाश पर है, उनके अनुपस्थिति में धर्मेंद्र प्रधान को प्रभार के रूप में बैंक मैनेजर की जिम्मेदारी दिया गया था, प्रभारी बैंक मैनेजर धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 19 नवंबर को शाम को 4 बजे तक कैश का लेनदेन का हिसाब-किताब कर तिजोरी डिफेंडर में रख दिया था, इसमें क्लोजिंग बैलेंस 1 करोड़ 5 लाख 26131 था।
तिजोरी की एक चाबी उनके पास और दूसरी चाबी बैंक के कर्मचारी धीरेंद्र प्रधान के पास था। धर्मेंद्र तिजोरी की चाबी बैग में रखकर बैग को अपने टेबल के नीचे में रख दिया था, जबकि एक अन्य कर्मचारी धीरेन्द्र भी अपनी चाबी अपने केस केबिन के अंदर में रखा था। उसके बाद लगभग 4 बजे तिजोरी को लाक कर धीरेन्द्र सेंट्रल बैंक में स्टेटमेंट लेने गए थे और बैंक में ऑफिस के कर्मचारी रिकेश कलेत और कुमार बोगी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

Bank Holiday: छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट! पहली बार बैंक कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा अवकाश…

कुमार बोगी पर मामला दर्ज

20 नवंबर को लगभग 6 बजे पुनरू केस का मिलान करते समय उन्हें पता चला की तिजोरी में रखे 55 लाख रुपए गायब थे। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर ज्ञात हुआ कि 19 नवंबर को 4.30 बजे तिजोरी से कुमार बोगी द्वारा दो बैग में रुपए को भरकर फरार हो गया है। जैसे ही सीसीटीवी फुटेज में कुमार बोगी के द्वारा पैसा ले जाते दिखे उनके द्वारा तत्काल उनके नंबर पर फोन लगाया गया तो बंद पाया गया। प्रार्थी के शिकायत पर कुमार बोगी पर मामला दर्ज किया गया।

चाय लेने के बहाने भेज दिया था बाहर

Crime: कुमार बोगी द्वारा रुपए को गबन करने के पहले वहां के बैंक कर्मचारी राकेश कलेत को नाश्ता लेने के लिए भेजा था, जैसी वह नाश्ता लेकर आया, चाय लेने के बहाने फिर उसे बाहर भेज दिया और चाय लाते ही कुमार बोगी के द्वारा चाय, नाश्ता ना कर इमरजेंसी का काम का बहाना बताकर दोनों बैग लेकर बैंक से भाग गया।

Hindi News / Mahasamund / Crime: बैंक का कर्मचारी 55 लाख रुपए लेकर फरार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

ट्रेंडिंग वीडियो