CG News: जानें पूरा मामला
प्रार्थी दीनानाथ ने बताया कि रविवार की दोपहर परिवार सहित अपने गांव पिथौरा के खुटगूना गए थे। घर पर कोई भी नहीं था। सुबह जब घर लौटे तक घर के दरवाजे का
ताला टूटा हुआ था। घर में जेवर और नगद दोने ही पार हो गए। सोने व चांदी के जेवर की कीमत सात लाख रुपए आंकी गई है। चोरी की घटना में 5 लोगों के शामिल होने की आशंका है।
घटनास्थल के पास के सीसीटीवी कैमरे में पांच अज्ञात नकाबपोश घर के बाहर साफ नजर आ रहे हैं। विगत 6 महीने से तेंदुकोना थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है, स्टॉफ की कमी के चलते रात्रि गश्त नाम मात्र का ही हो रहा है।
अज्ञात पर मामला दर्ज
CG News: विगत दिनों तेंदुकोना नगर में ही थाना के पास घर से बाइक चोरी और एक मकान में अज्ञात लोगों द्वारा सोने के जेवर की चोरी हुई थी, जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। तेंदुकोना थाना से कई कर्मचारियों का तबादला होने के बाद पर्याप्त संख्या में नए कर्मचारी नहीं आए हैं। चोरी की घटना के बाद
साइबर सेल सुबह से डॉग स्क्वॉड के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है।