scriptCG News: चोरों ने सूने मकान में लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस… | CG News: Jewellery worth Rs 7 lakh stolen from an empty house | Patrika News
महासमुंद

CG News: चोरों ने सूने मकान में लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस…

CG News: चोरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक सूने मकान में चोरों ने लाखों रुपए के जेवर पार कर लिए। पुलिस जांच में जुटी है।

महासमुंदNov 26, 2024 / 06:59 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: तेंदुकोना थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक सूने मकान से लाखों रुपए के जेवर और नगदी की चोरी हो गई। लगभग सात लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर पार हुए हैं। तेंदुकानो निवासी दीनानाथ सेन के मकान में चोरी हुई है।

CG News: जानें पूरा मामला

प्रार्थी दीनानाथ ने बताया कि रविवार की दोपहर परिवार सहित अपने गांव पिथौरा के खुटगूना गए थे। घर पर कोई भी नहीं था। सुबह जब घर लौटे तक घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर में जेवर और नगद दोने ही पार हो गए। सोने व चांदी के जेवर की कीमत सात लाख रुपए आंकी गई है। चोरी की घटना में 5 लोगों के शामिल होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: शराब दुकान के मैनेजर को मारने 50 हजार की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार…

घटनास्थल के पास के सीसीटीवी कैमरे में पांच अज्ञात नकाबपोश घर के बाहर साफ नजर आ रहे हैं। विगत 6 महीने से तेंदुकोना थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है, स्टॉफ की कमी के चलते रात्रि गश्त नाम मात्र का ही हो रहा है।

अज्ञात पर मामला दर्ज

CG News: विगत दिनों तेंदुकोना नगर में ही थाना के पास घर से बाइक चोरी और एक मकान में अज्ञात लोगों द्वारा सोने के जेवर की चोरी हुई थी, जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। तेंदुकोना थाना से कई कर्मचारियों का तबादला होने के बाद पर्याप्त संख्या में नए कर्मचारी नहीं आए हैं। चोरी की घटना के बाद साइबर सेल सुबह से डॉग स्क्वॉड के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Mahasamund / CG News: चोरों ने सूने मकान में लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस…

ट्रेंडिंग वीडियो