मधुबनी। जयनगर से पटना जा रही कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में शनिवार को दो लुटेरों ने एक युवक को चलती ट्रेन से
नीचे फेंक दिया। इसके बाद उसके बैग में रखे 19 हजार रुपए एटीएम कार्ड, लाइसेंस व कपड़े लूट लिए। हालांकि, घटना में युवक बाल-बाल बच गया और खुद ही वापस मधुबनी आकर घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपित को दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शुक्रवार की रात स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में दलसिंहसराय से राजनगर के लिए 24 वर्षीय उमेश कुमार साह बैठा। राजनगर में ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण वह जयनगर चला गया।
जानकारी के अनुसार वह चार बजे वह जयनगर पहुंचा। वहां से पटना जाने वाली कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन पकड़ कर वह राजनगर के लिए वापस चला गया। इसी दौरान खजौली स्टेशन पर दो युवक सवार हुए। उमेश कुमार साह सीट पर से नहीं उठा तो युवकों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी।
राजनगर स्टेशन पर उतरने के लिए उमेश ललित लक्ष्मीपुर हॉल्ट के नजदीक ट्रेन के गेट पर पहुंचा। इसी दौरान उक्त दोनों आरोपितों ने उमेश साह के साथ मारपीट कर उसका बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों युवकों ने उमेश को चलती ट्रेन से नीचे धकेल दिया।
संयोग से उमेश बच गया और ललित लक्ष्मीपुर हॉल्ट पर किसी तरह ट्रेन की पिछले बोगी में चढ़ गया। उमेश राजनगर नहीं उतर कर मधुबनी स्टेशन उतरा। जब वह स्टेशन से बाहर निकला, तो अचानक उसकी नजर धक्का देकर फेंकने वाले युवक पर पड़ी। उसने दौड़कर एक को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा।
सहायक अवर निरीक्षक रमानंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। घायल को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
Hindi News / Madhubani / लुटेरों ने ट्रेन से फेंका नीचे, खुद वापस आकर युवक ने आरोपियों को दबोचा