मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी सरकारी विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष में नये वाहन नहीं खरीदेगा। इसके अलावा जिन विभागों में वाहन खराब हो चुके हैं वहां पर जरूरी यात्रा के लिए किराये पर वाहनों की व्यवस्था की जाये। सरकारी वाहनों के रखरखाव व ईंधन पर होने वाले व्यय को भी कम करने और इसका दुरुपयोग रोकने के भी विभागीय अफसरों को निर्देश दिये हैं।
सभी खर्चे कम किये जाएं
मुख्य सचिव ने हवाई यात्रा के लिए अधिकृत अफसरों के एक्जीक्यूटिव और बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा यात्रा खर्च, ट्रांसफर यात्रा व्यय, ऑफिस खर्च, अवकाश यात्रा सुविधा, कम्प्यूटर मेंटीनेंस स्टेशनरी, मुद्रण व प्रकाशन के खर्च में कमी करने के भी निर्देश दिये गये हैं।