अगले दस दिनों तक मौसम रहेगा साफ, होली के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जानें क्या है
झांसी के बाद बुंदेलखंड में ललितपुर रहा गर्म यूपी में तो झांसी जिला सबसे गरम था। पर उसके साथ के जिले सबसे ज्यादा गर्म दतिया और निवाड़ी वहां भी गर्मी अपने प्रचंढ रुप में थी। इन दोनों ही जिलों में एमपी के हैं। जहां अधिकतम पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा ललितपुर 37.3, जालौन 37, टीकमगढ़ 36.4, बांदा 36.2, चित्रकूट 36.1, महोबा 35.3 डिग्री तापमान रहा।यूपी में अब सूरज के तेवर होंगे तल्ख, 17 मार्च तक तापमान 38 डिग्री पहुंचने का मौसम अलर्ट
प्रदेश के टॉप 10 गर्म जिले जिला – अधिकतम पाराझांसी – 37.4
आगरा – 36.9
वाराणसी – 36.2
प्रयागराज – 35.7
कानपुर – 35.7
हमीरपुर – 35.2
लखीमपुर खीरी – 35.0
सुलतानपुर – 35.0
बस्ती – 35.0
बांदा – 34.6