पश्चिमी विक्षोभ का असर आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा। तेज हवाओं के साथ अगले कुछ घंटों में बारिश भी हो सकती है। सुबह आसमान साफ रहेगा लेकिन दिन में बादलों का आनाजाना रहेगा। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बदली रहने से तापमान में गिरावट आएगी।
तेज हवा के साथ होगी बारिश मौसम के विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है। प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश शुरू होने का अनुमान है। जो 2 मार्च और उसके बाद तक जारी रह सकती है। बारिश से एक बार फिर जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। अनुमान है कि जम्मू कश्मीर, लदाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर बर्फबारी होगी। इसी के चलते यूपी में कई स्थानों पर तापमान गिरेगा और गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है।