वॉल्वो बस सेवा भी मिलेगी
प्रयागराज महाकुंभ के लिए आज से उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से वॉल्वो बस सेवा भी शुरू कराई जा रही है। परिवहन निगम के एआरएम काठगोदाम राजेंद्र कुमार आर्या के मुताबिक हल्द्वानी बस अड्डे से आज शाम 4 बजे वॉल्वो बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। ये बस अगले दिन सुबह चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। वॉल्वो बस का किराया 1597 रुपये तय किया गया है। ये भी पढ़ें-
Big Action:भाजपा से 94 बागी निष्कासित, कांग्रेस ने भी 16 बागियों को किया बाहर स्पेशल ट्रेन का ये रहेगा रूट
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में 16 कोच होंगे। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए जनरल और स्लीपर के 14 कोच होंगे। ट्रेन लालकुआं, किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, गोरखपुर, बनारस होते हुए झूसी रेलवे स्टेशन तक जाएगी। काठगोदाम से ट्रेन 12 जनवरी और 27 जनवरी, 01, 10 और 24 फरवरी को झूसी के लिए रवाना होगी।वहीं, झूसी स्टेशन से काठगोदाम के लिए ट्रेन का संचालन 13 और 28 जनवरी, दो, 11 और 25 फरवरी को होगा।