उत्तर मध्य रेलवे मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी कार्यालय में रसीद जमा कर फार्म प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें सभी नियम, शर्तों के साथ उम्मीदवार को आवेदन फार्म दिया जाएगा। नियम और शर्तें उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर भी अपलोड है। जिसका भी उपयोग किया जा सकता है।
दो हजार रुपए वापसी योग्य बयाना
आवेदन फार्म का मूल्य 1180 रुपए है और 2 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट राष्ट्रीयकृत या अधिसूचित बैंक से जारी डिमांड ड्राफ्ट जो वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, झांसी के पक्ष में होगा। 6 फरवरी 2025 तक सील बंद लिफाफे को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी कार्यालय में रखे गए सील बंद पेटिका में डाल सकते हैं। लिफाफे पर आवेदक अपना नाम, पता, स्टेशन का नाम लिखा होना चाहिए।
इन स्टेशनों पर नियुक्त किए जाएंगे एजेंट
उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशन भीमसेन, हमीरपुर रोड, ईसानगर, खरगापुर, शनीचरा, टेहरका, बिजौली, बिरला नगर, आगासोद, एट जंक्शन, अनंत पेठ, आंतरी, भुआ, बुडपुरा, दैलवारा, डिगवाही, हेतमपुर, करौंदा, माता टीला, परौना, पारीछा, रायरु, सांक, सिकरौदा, कंवारी, सिथौली, ऊसरगांव शामिल है। ये सभी स्टेशन एसजी 6 श्रेणी के हैं।