scriptBig Action:भाजपा से 94 बागी निष्कासित, कांग्रेस ने भी 16 बागियों को किया बाहर | Big Action: 94 rebels expelled from BJP, Congress also expelled 16 rebels | Patrika News
लखनऊ

Big Action:भाजपा से 94 बागी निष्कासित, कांग्रेस ने भी 16 बागियों को किया बाहर

Big Action:निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े हुए 94 बागियों को भाजपा ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी 16 बागी नेताओं बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आला कमान के रुख से बागियों में खलबली मची हुई है।

लखनऊJan 11, 2025 / 12:40 pm

Naveen Bhatt

BJP and Congress have taken major action against rebel leaders

उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है

Big Action:भाजपा और कांग्रेस ने बागियों पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, उत्तराखंड निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े हुए बागी भाजपा और कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गए थे। सर्वाधिक बगावत भाजपा में हुई है। भाजपा ने विभिन्न जिलों में 94 बागी चिह्नित किए थे। वहीं कांग्रेस ने अब तक 16 बागियों को चिह्नित किया है। दोनों दलों ने बागियों को मनाने की तमाम कोशिशें की। बावजूद इसके बागी चुनाव मैदान में डटे रहे। अंतिम चेतावनी को भी बागियों ने हल्के में लिया। इस पर दोनों दलों के आला नेताओं ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार देर शाम भाजपा ने विभिन्न जिलों से 94 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें पार्षद, मेयर और सभासद के बागी प्रत्याशी भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने 16 बागियों को पार्टी से निकाल दिया है।

भाजपा ने इन्हें किया निष्कासित

बीजेपी ने पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, उनकी पत्नी व जिला पंचायत सदस्य हिमानी नेगी,पौड़ी के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, श्रीनगर में मेयर का चुनाव लड़ रहीं आरती भंडारी उनके पति भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, उत्तरकाशी के पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान समेत 94 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। अभी तक देहरादून, पौड़ी, श्रीनगर, ऊखीमठ, अगस्तयमुनि, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, टिहरी, चंबा, मुनिकीरेती, चमियाला, उत्तरकाशी, पुरोला, नौगांव और बड़कोट निकाय में अध्यक्ष पद, पार्षद और सभासद के लिए चुनाव लड़ रहे बागियों पर एक्शन लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Conspiracy Exposed:बेटी के प्रेमी को चरस में फंसाकर भिजवाया जेल, कारोबारी के कारनामे से लोग दंग

कांग्रेस से ये नेता निष्कासित

कांग्रेस ने रुड़की में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, रुद्रप्रयाग से बागी उम्मीदवार संतोष रावत, ऊखीमठ से बागी उम्मीदवार कुब्जा धर्मवाण, नगर पालिका बागेश्वर से बागी कवि जोशी, कोटद्वार में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत, ऋषिकेश नगर निगम में बागी उम्मीदवार दिनेशचन्द मास्टर और महेन्द्र सिंह, चमोली जनपद के गौचर से बागी उम्मीदवार सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल सैनी, अनिल कुमार व अनीता देवी, गैरसैंण से पुष्कर सिंह रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, टिहरी के नगर पालिका चंबा से बागी प्रीति पंवार, घनसाली से विनोद लाल शाह और नगर पालिका टिहरी से भगत सिह नेगी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Hindi News / Lucknow / Big Action:भाजपा से 94 बागी निष्कासित, कांग्रेस ने भी 16 बागियों को किया बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो