आज इन जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी ने आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में अनेक स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा हरिद्वार और यूएस नगर जिले के कुछ स्थानों पर आज बारिश के आसार हैं। साथ ही राज्य में 2500 ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। ये भी पढ़ें-
Mahakumbh 2025:महाकुंभ स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना, वॉल्वो सेवा भी शुरू चारधाम में भी बर्फबारी
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। बदरीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली आदि स्थानों पर अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण राज्य के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की खूब भीड़ लगी हुई है। इधर, चकराता में भी आज बर्फबारी हुई है। क्षेत्र के लौखंडी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ में बर्फ पड़ी है। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर, धानाचूली, पहाड़पानी, रामगढ़, कसियालेख, मनाघेर, चोरलेख क्षेत्र की पहाड़ियां और खेत बर्फ के सफेद चादर से घिरे हुए हैं।