अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
पिछले एक सप्ताह में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 25 से 35 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। सिविल अस्पताल के पर्चा काउंटर, पैथालॉजी और ओपीडी में मरीजों और तीमारदारों की भीड़ नजर आई। बलरामपुर अस्पताल में सबसे ज्यादा भीड़ फिजिशियन की ओपीडी में देखी गई। डॉक्टर मरीजों को न सिर्फ इलाज दे रहे हैं बल्कि ठंड से बचने और सावधानियां बरतने की सलाह भी दे रहे हैं।Weather Alert: यूपी के पश्चिमी जिलों में सर्द हवाओं और शीतलहर का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट
डॉक्टरों की सलाह: ठंड में रखें खास ध्यान
हृदय रोगियों के लिए सुझावठंड से बचाव: हृदय रोगियों को ठंड में सुबह और देर रात टहलने से बचना चाहिए।
समय पर मेडिकल चेकअप: नियमित रूप से डॉक्टर से परामर्श लें।
संतुलित आहार: रात को हल्का और पोषण युक्त भोजन करें। इसमें फल, सब्जियां, होल ग्रेन्स और लीन प्रोटीन शामिल करें।
सोने से पहले भोजन: खाना सोने से कम से कम दो घंटे पहले करें ताकि पाचन सही तरीके से हो।
पहनावे में सतर्कता: गर्म कपड़े पहनें, खासकर सुबह और शाम के समय।
सांस के मरीजों के लिए सुझाव
धूम्रपान से परहेज: श्वांस के मरीज धूम्रपान पूरी तरह छोड़ दें।ठंडे पदार्थों से बचाव: ठंडे पेय और भोजन से बचें।
संयमित श्रम: अत्यधिक मेहनत से बचें ताकि सांस फूलने जैसी समस्या न हो।
चिकित्सकीय परामर्श: समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेते रहें।
मिर्च-मसाले से बचाव: मसालेदार और बाहर के भोजन से परहेज करें।