scriptसीएम योगी बोले- गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चार साहिबजादों को धर्म की रक्षा के लिए दिया बलिदान | Veer Bal Diwas CM Yogi said Guru Gobind Singh sacrificed his four Sahi | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी बोले- गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चार साहिबजादों को धर्म की रक्षा के लिए दिया बलिदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद दिया।

लखनऊDec 26, 2022 / 07:44 pm

Anand Shukla

yogi_adityanath_baba.jpg
लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम सरकारी आवास पर वीर बाल दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वालों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा पुस्तक का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह दिन गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्र अजीत सिंह, फतेह सिंह, जोरावर सिंह, जुझार सिंह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चार साहिबजादों का बलिदान भारत की संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए कर दिया।”
य़ह भी पढ़ें: कार्तिकेय सिंह कभी टिनशेड में बिताई जिदंगी, अब लाखों के मालिक

सिखों का बलिदान त्याग और प्रेरणा देता है: सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सिखों का बलिदान त्याग और प्रेरणा देता है। सीएम योगी ने कहा कि जब गुरु गोविंद सिंह महाराज से पूछा गया कि आपके चार पुत्र धर्म की रक्षा करते हुए देश के लिए शहीद हो गए। तब उनके मुख से यही निकला कि चार मुए तो क्या भया, जीवित कई हजार। यानी परिवार नहीं, देश-समाज और धर्म के लिए जिनका पूरा जीवन समर्पित था।”
“हम बताएंगे नहीं तो लोग भूल जाएंगे इतिहास”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत के गौरवशाली इतिहास को पुस्तक में लिखने का काम शुरू हो गया है। मैं कई सालों से अनुरोध कर रहा था कि यदि हम बताएंगे नहीं तो लोग भूल जाएंगे कि यह साहिबजादे कौन थे।
इनकी क्या उम्र थी। मां गुजरी के सानिध्य में बचपन से मिले यह संस्कार बताते हैं कि धर्म के पथ का अनुसरण करना है। दो पुत्र युद्धभूमि में वीरगति को प्राप्त होते हैं। बाबा जोरावर और फतेह सिंह दीवारों में चुन दिए जाते हैं, लेकिन उफ तक नहीं करते। वही बलिदान की प्रेरणा हमें भी विपरीत परिस्थितियों में जूझने की शक्ति देती है। जब भी हिंदुस्तान पर संकट आया है। पश्चिम से आने वाले हमले को रोकने के लिए पंजाब सदा दीवार बनकर खड़ा होता रहा है।”
य़ह भी पढ़ें: मेट्रिमोनियल ऐप से महिला इंजीनियर ढूंढ़ रही थी जीवन साथी, ठग लिया 9.50 लाख रुपए
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gnfio

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी बोले- गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चार साहिबजादों को धर्म की रक्षा के लिए दिया बलिदान

ट्रेंडिंग वीडियो