scriptVande Bharat Express: तीन को वंदे भारत नहीं जाएगी प्रयागराज, दोहरीकरण कार्य के कारण संचालन प्रभावित | Vande Bharat Train Services to Prayagraj Suspended on January 3 Due to Track Doubling Work | Patrika News
लखनऊ

Vande Bharat Express: तीन को वंदे भारत नहीं जाएगी प्रयागराज, दोहरीकरण कार्य के कारण संचालन प्रभावित

Vande Bharat Express: उत्तर रेलवे के जंघई-फाफामऊ खंड के दोहरीकरण कार्य के चलते तीन जनवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ और प्रयागराज के बीच नहीं होगा। रेलवे प्रवक्ता ने जानकारी दी कि गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन तक ही सीमित रहेगी।

लखनऊDec 30, 2024 / 07:54 am

Ritesh Singh

गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत का बदला रूट

गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत का बदला रूट

Vande Bharat Express: उत्तर रेलवे ने जंघई-फाफामऊ खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग अवधि की घोषणा की है। इस कारण तीन जनवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रयागराज से लखनऊ के बीच बाधित रहेगा। गोरखपुर से चलने वाली 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस तीन जनवरी को केवल चारबाग रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। इसी प्रकार, प्रयागराज से चलने वाली 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। यात्रियों को इस असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर सो रहे गरीबों पर ठंडा पानी फेंका: कड़ाके की ठंड में अमानवीय हरकत 

फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस पर भी असर: मऊ-शाहगंज खंड के आजमगढ़ और फरिहा स्टेशनों के बीच लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस दो जनवरी को फर्रुखाबाद स्टेशन से 120 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
Vande Bharat Express
यात्रियों के लिए सलाह: यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा योजना में बदलाव करें और रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर अधिक जानकारी प्राप्त करें। रेलवे स्टेशन पर भी सहायता काउंटर यात्रियों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें

 नये साल में मंदिर और बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट 

दोहरीकरण कार्य का महत्व: जंघई-फाफामऊ खंड पर दोहरीकरण कार्य रेलवे की दीर्घकालिक योजनाओं का हिस्सा है। यह कार्य ट्रेनों की गति और संचालन क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर चर्चा: इस खबर ने सोशल मीडिया पर भी यात्रियों का ध्यान आकर्षित किया है। कई यात्रियों ने असुविधा व्यक्त की है, जबकि कुछ ने रेलवे की दीर्घकालिक योजनाओं की सराहना की है।

Hindi News / Lucknow / Vande Bharat Express: तीन को वंदे भारत नहीं जाएगी प्रयागराज, दोहरीकरण कार्य के कारण संचालन प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो