scriptBrij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- राहुल गांधी अयोध्या में आकर भगवान राम और हनुमान जी का दर्शन कर सद्बुद्धि प्राप्त करें, देश को उनकी जरूरत | Patrika News
गोंडा

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- राहुल गांधी अयोध्या में आकर भगवान राम और हनुमान जी का दर्शन कर सद्बुद्धि प्राप्त करें, देश को उनकी जरूरत

Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आज एक बार फिर मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि देश को अब राहुल गांधी की जरूरत है। उन्हें अब बचकानी हरकत छोड़ देनी चाहिए। उनका और विपक्ष का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। पूर्व पीएम के स्मारक में हो रही राजनीति को लेकर नरसिम्हा राव का उदाहरण देते हुए बड़ी बात कह दी।

गोंडाJan 01, 2025 / 10:54 pm

Mahendra Tiwari

Brij Bhushan Singh

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह

Brij Bhushan Singh: अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आज एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक में हो रही राजनीति पर राहुल गांधी और कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है। 2025 में राहुल गांधी को सीरियस हो जाना चाहिए। क्योंकि देश को उनकी जरूरत है। बृजभूषण सिंह यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि अपने नरसिम्हा राव के साथ क्या किया था। उनके शव को कांग्रेस कार्यालय तक जाने नहीं दिया था।
Brij Bhushan Singh: भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने पूर्व पीएम के स्मारक पर हो रही राजनीति पर कहा कि जब सरकर ने स्मारक सैंक्शन कर दिया। प्रधानमंत्री का वचन ही अपने आप में सैंक्शन है। प्रधानमंत्री ने कह दिया। गृह मंत्री ने कह दिया। और स्वीकृत भी कर दिया। इसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं देख रहा हूं कि राहुल गांधी या कांग्रेस लगातार ऐसे मुद्दे उठा रही है। जिनसे जनता का कोई सरोकार नहीं है। इनको जनता से जुड़े हुये मुद्दे उठाना चाहिए। लेकिन अब कोई बहाना इनको नहीं मिल रहा है। अरे भाई क्या अपमान कर दिया। आपने नरसिम्हा राव के साथ क्या किया था। उनके शव को कांग्रेस कार्यालय तक नही जाने दिया। वो चाहते थे। कि केवल उनके परिवार के अलावा किसी की समाधि दिल्ली में ना बने। राहुलगांधी को अब ये बचकानी हरकत छोड़ देना चाहिए। मैं चाहुंगा की वो अयोध्या में भगवान राम और हनुमान जी का दर्शन कर सदबुद्धि प्राप्त करें। देश को उनकी जरूरत है। जो जरूरी हो वो मुद्दे उठाए। क्योंकी विपक्ष का और राहुल जी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें

Ring Road: बड़ी खुशखबरी: यूपी के इस शहर को 13 अरब की सौगात, 29 किलोमीटर रिंग रोड, 8 अंडरपास 4 रेलवे ओवरब्रिज

केजरीवाल की ड्रामा पार्टी उसके बारे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा- बृजभूषण

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा धर्मिक स्थल न तोड़े जाने को लेकर LG को लिखे पत्र पर बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल की ड्रामा पार्टी है। उसके बारे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा।

Hindi News / Gonda / Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- राहुल गांधी अयोध्या में आकर भगवान राम और हनुमान जी का दर्शन कर सद्बुद्धि प्राप्त करें, देश को उनकी जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो