शादी के मंडप से दूल्हे को उठाया, थाने में पंचायत गोरखपुर. हली पत्नी के रहते शादी कर रहे एक दुल्हे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में पहली पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दूल्हे को थाने में ले जाकर दोनो पक्षों को समझा रही है। मामला महराजगंज जिले का है।कोतवाली क्षेत्र के चुनवटिया निवासी उमेश यादव का नगर के गायत्री मंदिर में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। शादी के दौरान ही उमेश की पत्नी कोतवाली पहुंच गई। पहली पत्नी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। महिला आरक्षियों ने दुल्हन को सारी बातें बताते हुए न सिर्फ शादी रोकवा दिया बल्कि कोतवाली पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली उठा लाई।
कार की टक्कर से दो बच्चों की मौत बाराबंकी. बाराबंकी जिल में थाना क्षेत्र में सफदरगंज बदोसराय रोड पर परसा मोड के पास एक कार ने दो बच्चों को रौंद दिया। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे लगे, पेड़ में टकरा गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए। सफदरगंज थाना क्षेत्र में सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर परसा गांव मोड़ के पास सैदनपुर गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे बच्चों अर्जुन (12) व अतुल (10) को रौंदा। हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिसमें कार सवार अजीत, ज्ञानेंद्र कुमार व बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अतुल और अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सिपाही के परिवार को 30 लाख की आर्थिक मदद वाराणसी. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले वाराणसी में तैनात रहे सिपाही राहुल कुमार के परिजनों को 30 लाख रुपये का चेक आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने सौंपा। इस दौरान आईजी रेंज ने कहा कि एचडीएफसी बैंक का यह योगदान पीड़ित परिजनों को विषम परिस्थितियों में एक ठोस आर्थिक सहारा बनकर बल देगा। आईजी रेंज ने पुलिसकर्मियों को हर तरह की परिस्थिति में सतर्क रह कर ड्यूटी करने के लिए कहा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि वही समाज समृद्ध और सशक्त होता है जहां सभी संस्थाएं एक-दूसरे के साथ मिलकर व्यक्ति और समूह के हित के लिए कार्य करती हैं। गौरतलब है कि अयोध्या के हैदरगंज के मूल निवासी सिपाही राहुल कुमार जंसा थाने में तैनात थे। दो जुलाई 2020 को सुल्तानपुर में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
बरातियों से भरी कार हादसे का हुई शिकार, तीन की मौत उन्नाव. बारासगवर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रग्घूखेड़ा गांव के पास स्कार्पियो और दूसरी कार में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में राजकुमार सिंह (55) गंभीर रूप से हादसे में घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद स्कार्पियों सवार लोग मौके से फरार हो गए। मृतकों के स्वजन ने बताया कि सभी लोग गांव निवासी राम प्रताप सिंह के बेटे की बरात में शुक्लागंज गए थे। वहां से वापस आ रहे थे। तभी हादसा हो गया। दिवंगत शिव बाबू का परिवार लखनऊ के इंद्रानगर में रहता है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस काफी मशक्कत के बाद कार काटकर मृतकों के शव बाहर निकलवा सकी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
चचेरे भाई ने बहन से किया दुष्कर्म, पिता ने किया विरोध तो पीटा कानपुर. कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में चचेरे भाई ने किशोरी से दुष्कर्म किया। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। तीन दिन पहले किशोरी ने पुलिस को आपबीती बताई। इस पर पीड़िता को पड़ोसी महिला के सुपुर्द करके पुलिस सो गई। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। हंसपुरम कच्ची बस्ती निवासी किशोरी (14) ने बताया कि उसके पिता मजदूर हैं। करीब ढाई साल पहले मां किसी के साथ चली गई थी। करीब एक महीने पहले घर में चचेरे भाई (रिक्शा चालक) ने दुष्कर्म किया। धमकाया कि मुंह मत खोलना। इसके करीब 15 दिन बाद वह आए दिन घर आकर दुष्कर्म करने लगा। पिता ने जब विरोध किया तो उन्हें भी पीटा। करीब तीन दिन पहले आरोपी से डर कर वह घर के पास झाड़ियों में छिप गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़िता की दास्तां सुनी। इसके बाद उसे पड़ोसी महिला के सुपुर्द कर दो दिन बाद कार्रवाई करने की बात कहकर चले गए। महिला ने बताया कि आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी।
ट्रेन में सफर के दौरान हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म प्रयागराज. शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।कीडगंज इलाके में 22 वर्षीय एक युवती अपने परिवार वालों के साथ रहती है। पुलिस के मुताबिक, वह कुछ माह पहले ट्रेन में सफर कर रही थी। तभी राजस्थान के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। उनके बीच फोन पर भी बातचीत होने लगी। फिर मिलने-जुलने भी लगे। युवती का आरोप है कि मार्च 2020 में राजस्थान का युवक प्रयागराज में किताब खरीदने आया था। इसी दौरान उसके घर भी पहुंच गया। उस वक्त युवती अपने घर में अकेली थी। उसने युवक के लिए चाय बनाया मगर आरोपित ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह अचेत हो गई तो दुष्कर्म किया। जब उसे होश आया और अपने कपड़े अस्त-व्यस्त देखे तो विरोध किया। तब युवक ने उससे शादी करने का झांसा दिया लेकिन शादी नहीं कर रहा है। इससे परेशान युवती ने कीडगंज थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।
स्कूल की दीवारों को पेंट कराकर अंकित कराना होगा व्यय विवरण प्रयागराज. सत्र 2018-19 से सभी परिषदीय स्कूलों को कंपोजिट स्कूल ग्रांट दी जा रही है। इसके तहत स्कूलों ने क्या कार्य कराया है, उसका विवरण अब स्कूलों को देना होगा। यह विवरण फाइल में बंद नहीं होगा बल्कि स्कूल की दीवार को पेंट कराकर उसपर अंकित कराना है। ऐसा इसलिए कि पारदर्शिता बनी रहे और स्कूल में कराए गए कार्यों की जानकारी आसपास के लोगों को भी हो। बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अपने यहां आई कंपेजिट ग्रांट का विवरण देना है। इसके लिए स्कूल की वह दीवार चुनी जाए जो सब से पहले दिखती हो। उसपर 1.8 मीटर (छह फिट) ऊंची व 1.5 मीटर (पांच फिट) चौड़ाई के क्षेत्र में पेंटिंग कराई जाए। उस स्थान को सीमेंट बेस्ड पुट्टी से समतल भी कराना होगा। उसके बाद दो कोट में पीले रंग से पुताई कराई जानी चाहिए फिर लाल रंग से किनारा बनाकर काले रंग से खर्च का विवरण अंकित कराना होगा।
रिटायर्ड फौजी ने पुलिस पर की फायरिंग झांसी. पति और पत्नी में झगड़ा हुआ तो पत्नी ने पुलिस को कॉल कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो गुस्साए रिटायर्ड फौजी पति ने पुलिस पर ही 4 राउंड फायरिंग कर दी। झांसी में प्रेमनगर थानाक्षेत्र के ग्वालटोली मोहल्ले में एक रिटायर्ड फौजी ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग कर दी और मौके से भाग निकला। पारिवारिक विवाद के बाद फौजी के परिजनों की सूचना पर डायल 112 की टीम घर पहुंची थी। पुलिस की गाड़ी देख फौजी ने लाइसेंसी बन्दूक से डायल 112 की गाड़ी पर फायरिंग की। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने जान बचाई। घटना को अंजाम देकर बंदूक सहित रिटायर्ड फौजी मौके से फरार हो गया।
किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ललितपुर. विद्युत शार्ट सर्किट के कारण एक किराने व जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। करीब तीन घंटे तक लगी रही भीषण आग के कारण दुकान तथा घर का सामान पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मचारियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। उक्त घटना विगत देर रात्रि करीब 9 बजे की है। थाना जखोरा अंतर्गत स्थानीय गांव के सिरसी टिगड्डा पर गांव का ही निवासी मनोज योगी उर्फ मंजू योगी अपने किराना और जनरल स्टोर की दुकान संचालक करता था और वहीं पर अपने परिवार के साथ रह रहा था। विगत दिवस जब वह अपने परिवार के साथ शाम के समय गांव में एक संपन्न होने वाले शादी समारोह में गया हुआ था तभी अचानक उसकी दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दुकान में से निकलते धुंए के कारण स्थानीय लोगों को पता चला तब उसको सूचना दी गई। पुलिस व फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई।