scriptQuick Read: डॉक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, पूर्व प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी | uttar pradesh news quick read | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: डॉक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, पूर्व प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी

झंगहा थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक चिकित्सक पर दुष्कर्म व पूर्व प्रधान समेत दो व्यक्तियों पर चिकित्सक का सहयोग करने का आरोप लगाया है।

लखनऊApr 12, 2021 / 03:14 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: डॉक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, पूर्व प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी

Quick Read: डॉक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, पूर्व प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी

डॉक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, पूर्व प्रधान समेत तीन पर मुकदमा

गोरखपुर. झंगहा थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक चिकित्सक पर दुष्कर्म व पूर्व प्रधान समेत दो व्यक्तियों पर चिकित्सक का सहयोग करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने चिकित्सक, पूर्व प्रधान सहित तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि बीते पांच अप्रैल को वह थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए गई थी। वहां नर्स ने उसे एम्स में इलाज कराने के लिए एक कंप्यूटर की दुकान पर भेजा। कहा कि दुकान पर एम्स के लिए पंजीयन हो जाएगा। दुकान का मालिक उसे जबरन एक चिकित्सक के पास ले गया। वहां दुकान मालिक को बाहर भेजकर चिकित्सक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शुक्रवार को उसके घर एक पूर्व प्रधान व एक व्यक्ति उसके घर गए और उससे एक सादे कागज पर दस्तखत करा लिया और कहा कि किसी को जानकारी देने पर उसे जान से मार देंगे। झंगहा थाना पुलिस ने डाक्टर, पूर्व प्रधान समेत तीन व्यक्तियों के विरुद्ध दुष्कर्म व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
15 हजार दबंगों को पुलिस ने दिखाया रेड कार्ड

गोरखपुर. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। गड़बड़ी कराने वालों की कुंडली खंगाली जा रही है। मुचलका पाबंद के अलावा जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवारों समेत 15 हजार लोगों को रेड कार्ड जारी किए गए हैं। जिन लोगों को रेड कार्ड जारी किया गया है इन पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। मतदान के दिन इन्‍हें केवल मतदान स्‍थल तक जाने के छूट रहेगी। 15 अप्रैल को जिले में 1849 मतदान केंद्र पर बने 4657 बूथों पर वोट पड़ेगा।इसमें 462 मतदान केंद्र सामान्य हैं। 605 संवेदनशील, 581 अतिसंवेदनशील और 194 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को एक कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी एसएसबी व दो कंपनी, दो प्लाटून पीएसी मिली है।
गोरखपुर-मुंबई की आठ प्रमुख ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी

गोरखपुर. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई जाने वाली आठ ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इसी तरह गोरखपुर से बांदा के लिए भी ट्रेन चलेगी। 05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 13 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1.30 बजे चलकर तीसरे दिन बांद्रा टर्मिनस रात 01.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05182 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 15 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 4.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगी। 05183 गोरखपुर-सूरत स्पेशल 14 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन सूरत रात 8.30 बजे पहुंचेगी।
इंजीनियरिंग छात्र ने तोड़ा एटीएम

कानपुर. कानपुर पुलिस की सक्रियता से भौंती स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए चोरी होने से बच गए। भौंती स्थित एसबीआई के परिसर के बाहर एटीएम बूथ है, जो रात आठ बजे सुबह आठ बजे तक बंद रहता है। इसका फायदा उठाते हुए रात करीब तीन बजे एक इंजीनियंरिंग छात्र परिसर की दीवार फांदकर एटीएम बूथ के पीछे दीवार तोड़कर अंदर घुसा और साबड़, चिमटा सहित उपकरणों से एटीएम तोड़ डाला। पुलिसकर्मियों ने आवाज लगाई तो छात्र दीवार फांदकर भागने लगा, लेकिन हाईवे की सेफ्टीवॉल पर पैर मुड़ जाने से गिर पड़ा। पुलिस से बचने के लिए कॉलेज के छात्र को फोन कर एक्सीडेंट की सूचना दे दी। उसे देखने पांच-छह लोग पहुंच गए, लेकिन पुलिस सभी को थाने ले गई।थानाध्यक्ष सतीश राठौर ने कहा कि पूछताछ में एक ही युवक आरोपित निकला। फोरेंसिक टीम ने एटीएम की जांच पड़ताल की और चोरी करने के उपकरण बरामद किए।
डिवाइडर से टकराकर बुलेट में लगी आग

श्रावस्ती. श्रावस्ती में तैनात एक प्रधानाध्यापक सोमवार को बाइक से बहराइच आ रहे थे। तभी अचानक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बुलेट की टंकी फटने व शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें जलकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रावस्ती जनपद के प्राथमिक विद्यालय नीबाभारी के प्रधानाध्यापक दिनेश मिश्रा सोमवार को बहराइच आ रहे थे। बहराइच-भिनगा मार्ग के रेशम फार्म के सामने नहसुतिया के निकट डिवाइडर से उनकी बुलेट टकरा गई। तेज टक्कर के साथ पेट्रोल की टंकी फट गई ओर शार्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में घायल होने के कारण वह पूरी तरह से जल गए। सिर्फ चेहरा बचा। बाकी पूरा शरीर जलकर राख हो गया। सूचना पाकर दरगाह थानाध्यक्ष अमित तिवारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से मिले आधार कार्ड व मोबाइल से जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
संक्रमित का शव लेकर घूमते रहे परिजन

कानपुर. कानपुर में चकेरी गांधीग्राम में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद 11 घंटे तक शव उसके घर पर ही रखा रहा। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची। परिजनों ने साढ़े पांच हजार रुपये में निजी एंबुलेंस बुलवाई। तब सिद्धनाथ घाट पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। गांधीग्राम निवासी युवक (36) गाजियाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। परिजनों के अनुसार चार अप्रैल को वह घर आया था। तेज बुखार आने पर छह अप्रैल को प्राइवेट लैब से जांच कराई। रविवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सुबह नौ बजे उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आए और मौत की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। सुबह से लेकर शाम तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची। परिजन के अंदर शव रखकर खुद बाहर बैठे रहे। पार्षद पति मनोज यादव ने बताया कि रात करीब आठ बजे प्राइवेट एंबुलेंस बुलवाकर शव ले जाया गया।
भीषड़ आग से जली आधा दर्जन दुकानें

रायबरेली. जिले में भीषण आग से फल की आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। सोमवार कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट थाना परिसर के अंदर रखे दो ट्रांसफार्मरों से अचानक निकली चिंगारी ने सड़क के किनारे रखी फल की आधा दर्जन दुकानों को चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों तथा अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक दुकानें जलकर राख हो चुकी थी। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। पीड़ितों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के चलते नीचे घास फूस में आग लगी थी जिससे बगल में रखे दुकानें भी चपेट में आ गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी

Hindi News / Lucknow / Quick Read: डॉक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, पूर्व प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो