– कानपुर से जुड़े दोनों संदिग्ध आतंकियों के तार, फंडिंग के शक में ATS ने बिल्डर को उठाया राजधानी लखनऊ (Lucknow) के काकोरी इलाके से अल कायदा (Al Qaeda) के दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद यूपी एटीएस (UP ATS) अब दोनों के मददगारों और साथियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में यूपी एटीएस को आतंकी साजिश के तार कानपुर (Kanpur) से जुड़ते नजर आ रहे हैं। यूपी एटीएस ने फंडिंग के शक में कानपुर के चमनगंज से एक बड़े बिल्डर को उठाया है। बिल्डर को हिरासत में लेने पर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले भी सोमवार को यूपी एटीएस ने दो लोगों को कानपुर से हिरासत में लिया था।
– UP में कांवड़ यात्रा पर नहीं लगेगा बैन, CM योगी आदित्यनाथ बोले- कांवड़ियों को मिलेगी सुरक्षा और सुविधा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शिवभक्तों द्वारा निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। न्यूज 18 को दिये गये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर किसी भी तरह का कोई बैन नहीं लगेगा। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शिवभक्तों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही सीमित संख्या में कांवड़ यात्रा पर निकालने की अपील भी की है।
– ‘मिशन 2022’ में जुटीं प्रियंका गांधी, कल से 3 दिन का लखनऊ दौरा, चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर होगा मंथन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए कमर कस ली है। वह इसी सिलसिले में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कल यानी बुधवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के मुताबिक, प्रियंका गांधी बुधवार सुबह लखनऊ पहुंचेंगी और बहुखंडी स्थित कौल आवास में ठहरेंगी।
– जापान के ओलंपिक गेम्स में UP के 10 खिलाड़ी, भाग लेने वाले हर प्लेयर को प्रदेश सरकार देगी 10 लाख खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार इस साल टोकियो (जापान) में होने वाले ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपए देगी। यूपी से 10 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए टोकियो जाएंगे। राज्य सरकार ओलंपिक खेलों में होने वाले एकल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपए, रजत पाने वालों खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपए देगी।
– उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, युवकों को टक्कर मारने के बाद पलटी कार, दो की मौत उन्नाव जिले के बीघापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे पैदल जा रहे दो युवकों से टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। पैदल जा रहे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। अचलगंज कस्बा निवासी पैथालॉजी संचालक अंकित (24) पुत्र राज किशोर अपने दोस्त सराफ अजय (25) के साथ एक अन्य दोस्त हिमांशु शुक्ला द्वारा आयोजित पार्टी में कार से अकवाबाद स्थित पंकज ढाबा में शामिल होने पहुंचे थे।