scriptतीसरे चरण की वोटिंग के बीच यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला | UP today top five news 26 April 2021 | Patrika News
लखनऊ

तीसरे चरण की वोटिंग के बीच यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊApr 26, 2021 / 07:54 am

नितिन श्रीवास्तव

तीसरे चरण की वोटिंग के बीच यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

तीसरे चरण की वोटिंग के बीच यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

लखनऊ. पत्रिका उप्र का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
UP Panchayat Chunav: तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान शुरू, 3.52 लाख से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के तीसरे चरण के लिए आज को 20 जनपदों में चुनाव शुरू हो चुका है। अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर जिले में मतदान जारी है। 49789 पोलिंग बूथों पर 30571613 मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर गांव की सरकार चुनेंगे। तृतीय चरण के पंचायत चुनाव के लिए कुल 207549 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिनमें से 427 जोनल मजिस्ट्रेट, 2910 सेक्टर मजिस्ट्रेट़ समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं।
UP में लॉकडाउन लगाने की याचिका पर इलाहाबाद HC में सुनवाई, सख्त फैसले ले सकता है कोर्ट

यूपी में कोरोना को लेकर कायम जनहित याचिका पर सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी सुनवाई। कोरोना संक्रमण रोकने और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर कोर्ट यूपी सरकार को सुझाव दे सकती है। दरअसल यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों की मॉनिटरिंग इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच कर रही है। हाईकोर्ट इलाहाबाद ने पिछली सुनवाई में प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश दिया था। साथ ही राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन पर विचार करने को भी कहा था। हालांकि यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया था।
यूपी: कोरोना संक्रमित गरीब लोगों का निजी अस्पताल में होगा मुफ्त में इलाज

अब उत्तर प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित गरीब आदमी का निजी अस्पताल में उपचार होने पर प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के तहत इलाज का भुगतान करेगी। 100 बेड से अधिक क्षमता वाले प्रत्येक अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यहां वातावरण से ऑक्सीजन बनाई जाएगी। 39 अस्पतालों में मशीने आनी शुरू हो गई हैं। यह जानकारी सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीज से निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। निजी चिकित्सालयों में भी मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से मरने वालों का फ्री में होगा अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और लगातार हो रही मौतों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। अब कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मृतक के धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने और आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।दरअसल प्रदेश के कई जिलों से श्मशान घाटों पर लंबी लाइन और अव्यवस्थाओं की तस्वीरें सामने आ रही थीं। इतना ही नहीं कई जगहों पर अंतिम संस्कार के लिए मनमाना पैसा भी वसूला जा रहा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अब यह फैसला लिया।
Corona Vaccination: यूपी में 1 मई से कोरोना टीकाकरण के लिए CM योगी ने दिया एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 1 मई से होने वाले टीकाकरण के लिए एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को दिया गया है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा डोज उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। आपको याद होगा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रदेशवासियों का निःशुल्क टीकाकरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है। इस वृहद टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जा रही हैं।

Hindi News / Lucknow / तीसरे चरण की वोटिंग के बीच यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो