scriptसाइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, आसानी से सुलझेंगी अपराध की जटिल गुत्थियां | up police dgp op singh inaugurated cyber training lab in lucknow | Patrika News
लखनऊ

साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, आसानी से सुलझेंगी अपराध की जटिल गुत्थियां

– दो वर्ष में साइबर ट्रेनिंग लैब से प्रशिक्षित होंगे 3600 पुलिसकर्मी- डीजीपी बोले- नोएडा में वृहद साइबर रिसर्च सेंटर बनाने पर किया जा रहा है विचार- निर्भया फंड से साइबर क्राइम प्रिवेंशन अगेंस्ट वीमेन एंड चाइल्ड कार्यक्रम के तहत की गई लैब की स्थापना

लखनऊJun 05, 2019 / 03:39 pm

Hariom Dwivedi

cyber training lab

साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, आसानी से सुलझेंगी अपराध की जटिल गुत्थियां

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं। डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी-100 बिल्डिंग में साइबर ट्रेनिंग लैब का उद्घाटन किया। एसटीएफ की देखरेख में 25 सीटों वाली इस लैब में थानों के मुंशी और एसएचओ के साथ विवेचक व अभियोजन अधिकारी प्रशिक्षित किए जाएंगे। इन्हें साइबर अपराध से जुड़े गंभीर मामलों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। अगले दो वर्षों में 3600 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें 1540 मुंशी और थाना प्रभारी, 1200 अभियोजन अधिकारी और 950 विवेचक शामिल हैं। इस लैब की स्थापना निर्भया फंड से साइबर क्राइम प्रिवेंशन अगेंस्ट वीमेन एंड चाइल्ड कार्यक्रम के तहत की गई है।
डीजीपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्ष 2018 में साइबर अपराध से सम्बंधित 6589 केस दर्ज किए गए। इसमें सबसे अधिक मामले लखनऊ के हैं। राजधानी में साइबर क्राइम के 1036 केस दर्ज किए गए। इन अपराधों में सबसे अधिक मामले ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पूछकर ट्रांजेक्शन करने के हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों को परेशान करने और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आये हैं।
यह भी पढ़ें

गरीब आदिवासी परिवार के लिए मसीहा बना यह पुलिसवाला, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, काम जानकर आप भी कहेंगे वाह-वाह

https://twitter.com/hashtag/CyberCrime?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाओं से निपटने के लिए ही साइबर ट्रेनिंग लैब की स्थापना की गई है। भविष्य में इसका और विस्तार किया जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों में स्कूल और कालेजों में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध हत्या, डकैती और लूट जैसा ही संगीन अपराध है। लेकिन इस क्राइम में अपराधी अज्ञात होता है, ट्रेनिंग के बाद पुलिस टीम काफी हद तक साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने में सफल रहेगी। उन्होंने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड से तीन से चार महीने में नोएडा में वृहद साइबर रिसर्च सेंटर बनाने पर विचार किया जा रहा है।
लैब में मिलेगी यह ट्रेनिंग
एसपी साइबर क्राइम सुशील घुले ने की मानें तो आजकल के अपराध में मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर होता है। कई बार सुबूत मिटाने के लिए अपराधी मोबाइल को फार्मेट कर देते हैं या फिर सम्बंधित फाइल ही डिलीट कर देते हैं। साइबर ट्रेनिंग लैब कोर्स में बताया जाएगा कि क्राइम से जुड़े साक्ष्य कैसे जुटाने हैं और फिर उसे किस तरह से हार्ड डिस्क, कंप्यूटर, लैपटॉप में सुरक्षित रखना है। सीसीटीवी एनालिसिस के लिए अपडेटेड सॉफ्टवेयर भी खरीदे गए हैं। साथ ही लैब में मोबाइल, स्मार्टफोन डेटा रिकवरी, पासवर्ड रिकवरी के विशेषज्ञों की टीम भी तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि लैब में प्रशिक्षण के बाद थानों के मुंशी और थाना प्रभारी यह समझ सकेंगे कि शिकायतकर्ता का नेचर कैसा है।

Hindi News / Lucknow / साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, आसानी से सुलझेंगी अपराध की जटिल गुत्थियां

ट्रेंडिंग वीडियो