आप पार्टी द्वारा जारी किए गए फार्म में 15 बिंदुओं पर सवाल शामिल है, जिनका आवेदकों की सही-सही जवाब देना होगा। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि जो प्रत्याशी पार्टी के समर्थन से जिला पंचायत का चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें ये फॉर्म भरकर पार्टी के जिला मुख्यालय या प्रदेश मुख्यालय में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव की बयार गांव से ही बहेगी। इसलिए पार्टी ने प्रदेश में पहले ही पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। अब पार्टी इन चुनावों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। जारी फॉर्म को भरने के बाद पार्टी कई इलाकों में सर्वे कराएगी, जिसके आधार पर अच्छे उम्मीदवार को जिला पंचायत चुनाव के लिए टिकट दिया जाएगा।