योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज, कई मंत्रियों की छिनेगी कुर्सी, नए चेहरों को मिलेगा मौका
सरकार और संगठन में फेरबदल की अटकलें
कोरोना संकट, किसान आंदोलन और पंचायत चुनावों में नि:संदेह बीजेपी की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा है, इसे फिर से ऊपर लाना बड़ी चुनौती है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो जिस तरह से बीजेपी की लगातार उच्च स्तरीय बैठकें हो रही हैं, संगठन और मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की संभावना है। चूंकि, विधानसभा चुनाव में साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि यूपी बीजेपी संगठन में अब छोटी-मोटी सर्जरी की नहीं बल्कि बड़े ऑपरेशन की जरूरत है। सियासी गलियारों में भी अटकलें हैं कि संगठन और सरकार में उच्च पदों पर बैठे लोगों को साइडलाइन किया जा सकता है। वहीं, कुछ नये चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इनमें पीएम मोदी के करीबी रहे नौकरशाह एके शर्मा (AK Sharma) का नाम सबसे ऊपर है। स्मृति ईरानी को भी बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा है। फिलहाल, नजर जिला पंचायत चुनाव पर है।
सीएम योगी का तंज- कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले अब खुद भी लगवा रहे हैं
‘नाक’ का सवाल बना जिला पंचायत चुनाव
बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अगुआई में भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष (Jila Panchayat Adhyaksh) और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारियों में जुटी है। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में बीजेपी सपा से पिछड़ती दिखी थी, जिसके बाद से भाजपा आलाकमान सतर्क है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी शायद इसे समझ चुके हैं, इसीलिए उनकी कोशिश ज्यादातर जिलों में बीजेपी के अध्यक्ष जितवाने की है, ताकि वह अपनी काबिलियत का लोहा मनवा सकें। अब बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को नाक का सवाल मान कर दिन-रात एक किये हुए है। जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना 15 जून के बाद कभी भी जारी हो सकती है।