जुलाई में टूटा रिकॉर्ड आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा 57,068 नमूनों की जांच की गई, जबकि शुक्रवार को 50,697 जांचें हुई थीं। अभी तक पूरे प्रदेश में 17,62,416 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। यूपी में जुलाई महीने के 25 दिनों में ही 40,902 मरीज मिल चुके हैं, जबकि मार्च से जून तक सिर्फ 23,070 मरीज मिले थे।
39 लोगों की मौत यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 39 व्यक्तियों की मौत हुई, उनमें कानपुर और वाराणसी के पांच-पांच, गोरखपुर में चार, प्रयागराज, बरेली, फिरोजाबाद और सुल्तानपुर में दो-दो तथा लखनऊ, झांसी, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, हरदोई, संतकबीरनगर, रामपुर, इटावा, कन्नौज, मऊ, पीलीभीत, रायबरेली, भदोही, बहराइच और बलरामपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। वहीं बीते 24 घंटे की सैंपल टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 24 घंटे में 429, बलिया में 174, कानपुर में 171, वाराणसी में 164 और गाजियाबाद में 101 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। श्रावस्ती प्रदेश का ऐसा जिला है, जहां पर बीते 24 घंटा में एक भी संक्रमित नहीं मिला।
कोरोना मीटर यूपी, 26 जुलाई कुल केस- 63,800
नए मरीज- 2984
ठीक हुए- 39,903
एक्टिव केस- 22,452
अब तक मौत- 1387
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0