scriptयूपी में महंगी होगी बिजली! अब उपभोक्ता करेंगे नुकसान का भुगतान | UPPCL Electricity will be expensive consumers will pay for loss | Patrika News
लखनऊ

यूपी में महंगी होगी बिजली! अब उपभोक्ता करेंगे नुकसान का भुगतान

UPPCL: उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है। नए साल में बिजली दरें महंगी हो सकती हैं।

लखनऊJan 20, 2025 / 10:32 am

Sanjana Singh

UPPCL

UPPCL

UPPCL: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बिजली महंगी हो सकती है। नियामक आयोग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, बिजली चोरी, घपले, वाणिज्यिक नुकसान समेत होने वाले कई घाटों का भुगतान अब प्रदेश के उपभोक्ता करेंगे। इसका सीधा मतलब है कि उपभोक्ताओं को पहले के मुताबिक महंगी बिजली दर चुकानी होगी। 
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव पर कड़ा विरोध जताया है। परिषद के मुताबिक, नए मानकों की वजह से निजी कंपनियों को फायदा और बिजली उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ेगा। 

15 फरवरी तक मांगे आपत्ति और सुझाव

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने इस मामले पर 56 पेज का ड्राफ्ट जारी किया, जो पांच साल के लिए तैयार किए गए मल्टी ईयर वितरण टैरिफ रेगुलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद है। इस ड्राफ्ट के तहत नए रेगुलेशन पर 15 फरवरी तक आपत्ति और सुझाव मंगाए गए हैं। 19 फरवरी को इन पर सुनवाई होगी और फिर इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

एक दूसरे से कितने अलग हैं अघोरी और नागा साधु? 6 प्वाइंट में समझें

बिजली चोरी का खामियाजा उपभोक्ताओं पर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि अगर नया रेगुलेशन जारी हो गया तो बिजली दरों में भारी बढ़ोत्तरी होगी। इससे सीधा फायदा निजी बिजली कंपनियों को होगा, जबकि नुकसान का भार उपभोक्ता उठाएंगे। 

परिषद ने पुराने रेगुलेशन को रखने की अपील की

परिषद ने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग से यह अपील की है कि उपभोक्ताओं के हित के लिए पुराने रेगुलेशन को ही रखा जाए। पूर्व में लागू कानून के अनुसार, यह व्यवस्था थी कि बिजली चोरी सहित अन्य प्रकरणों का खामियाजा उपभोक्ताओं को नहीं उठाना पड़ेगा, क्योंकि इसके लिए विजिलेंस विंग, बिजली थाना और अन्य व्यवस्थाएं मौजूद थीं।

Hindi News / Lucknow / यूपी में महंगी होगी बिजली! अब उपभोक्ता करेंगे नुकसान का भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो