इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
इस बार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल से 2740151 और इंटरमीडिएट से 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार की परीक्षा में नकल को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है। परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखकर एआई का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके और नकल विहीन परीक्षा हो सके। महाकुंभ की वजह से लेट होगी परीक्षाएं
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन संगम तट पर 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक होने जा रहा है। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। । ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव की वजह से परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद ही शुरू होंगी। पिछले पांच वर्ष में वर्ष 2022 को छोड़कर अन्य वर्षों में यह परीक्षा फरवरी माह में प्रारंभ हुई है।