scriptशराब पीकर गाड़ी चला रहे 156 चालक गिरफ्तार, पुलिस के बड़े एक्शन से खलबली | Patrika News
लखनऊ

शराब पीकर गाड़ी चला रहे 156 चालक गिरफ्तार, पुलिस के बड़े एक्शन से खलबली

Big police action:शराब पीकर गाड़ी चला रहे 156 चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के इस एक्शन से चालकों में खलबली मची हुई है। पुलिस ने नशेड़ी चालकों के वाहन सीज कर दिए हैं। बड़े हादसे के बाद पुलिस ने ये अभियान चलाया है।

लखनऊNov 19, 2024 / 11:36 am

Naveen Bhatt

156 drunk drivers have been arrested in Dehradun

देहरादून पुलिस ने नशे में वाहन चला रहे 156 चालकों को गिरफ्तार किया है

Big police action:शराब पीकर गाड़ी चला रहे 156 लोगों को उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, दून के ओएनजीसी चौक पर बीते दिनों इनोवा हादसे में छह युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा सवार युवाओं के सिर भी धड़ से अलग हो गए थे। इससे पहले अल्मोड़ा जिले के सल्ट में एक बस गहरी खाई में समा गई थी। बस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी। इसी को देखते हुए राज्य भर में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। दून पुलिस पिछले तीन दिन के भीतर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 156 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर चुकी है। बड़े पैमाने पर चल रहे पुलिस के अभियान से चालकों में खलबली मची हुई है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले में अभियान चलाया जा रहा है।

एल्कोमीटर से हो रही जांच

हादसे के बाद चेती देहरादून पुलिस देर रात तक वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वाले चालक पुलिस की रडार पर हैं। सभी थाना क्षेत्रों में एल्कोमीटर से चालकों की चेकिंग की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इस दौरान लापरवाही से वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, यातायात नियमों के उल्लंघन में 40 अन्य वाहनों को भी सीज किया गया है। वहीं, रात्रि में संदिग्ध रूप से बिना किसी कार्य से घूम रहे 136 व्यक्तियों को थाने लाकर सत्यापन की कार्रवाई की गई। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों को रात्रि गश्त और चेकिंग के सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- लॉरेंस के नाम पर यूपी के युवक ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगे 2 करोड़, शातिर गिरफ्तार

बार और क्लब 11 बजे हो जाएं बंद

देहरादून में छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रों ने सोमवार को डीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर उन्होंने मांग की कि सभी बार और क्लब रात 11 बजे तक हर हाल में बंद होने चाहिए। इसके अलावा रात दस बजे बाद कहीं भी डीजे बजाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। मांग की कि 21 साल से कम वालों को वहां एंट्री ना दी जाए, क्योंकि अंदर बार में सबके साथ इन बच्चों को भी शराब का सेवन कराया जाता है और क्लब में बाउंसरों को सुरक्षा के लिए रखा जाता है। किंतु आए दिन ये बाउंसर ही लोगों के साथ मारपीट करते हैं, तो इनका भी वेरिफिकेशन किया जाए।

Hindi News / Lucknow / शराब पीकर गाड़ी चला रहे 156 चालक गिरफ्तार, पुलिस के बड़े एक्शन से खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो