भीषण गर्मी से जला हिंदुस्तान, पारा पहुंचा 48 पार, हीट स्ट्रोक से 12 की मौत
एक हफ्ते देरी से पहुंचा मानसूनआमतौर पर 12 जून तक उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री हो जाती है, जो 28 जून तक पूरे राज्य में पहुंच जाता है। इस बार यूपी में मानसून करीब एक हफ्ते की देरी से पहुंचा है। मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के अंदर पहली मानसूनी बारिश हो सकती है। एजेंसी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के तेज प्रवाह के साथ उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिनों में हल्की व तेज बारिश होने की उम्मीद है।
बुंदेलखंड में छाये काले-काले बदरा बिन बरसे ही निकल गये। दिन की शुरुआत होते ही आसमान में काले बादल छाये थे, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि, इससे पहले बुधवार को चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज में झमाझम बारिश हुई थी। उधर, आगरा सहित पूरे रुहेलखंड में तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल रखा। मौसम विभाग (UP Accuweather Forecast) ने अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है।