scriptसदाबहार हैं शंकर महादेवन के ये गाने, म्यूजिकल वीडियो चार्ट्स में आज भी टॉप पर | Top Songs of Top Singer and Composer Shankar Mahadevan | Patrika News
लखनऊ

सदाबहार हैं शंकर महादेवन के ये गाने, म्यूजिकल वीडियो चार्ट्स में आज भी टॉप पर

मशहूर प्लेबैक सिंगर और बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने सिंगिंग जगत में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। शंकर महादेवन अब तक संगीत की दुनिया में चार राष्ट्रीय अवार्ड जीत चुके हैं।

लखनऊMar 03, 2022 / 08:33 pm

Karishma Lalwani

Top Songs of Top Singer and Composer Shankar Mahadevan

सदाबहार हैं शंTop Songs of Top Singer and Composer Shankar Mahadevanकर महादेवन के ये गाने, म्यूजिकल वीडियो चार्ट्स में आज भी टॉप पर

मशहूर प्लेबैक सिंगर और बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने सिंगिंग जगत में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। शंकर महादेवन अब तक संगीत की दुनिया में चार राष्ट्रीय अवार्ड जीत चुके हैं। लोग उनके संगीत के दीवाने हैं। न सिर्फ भारत देश में बल्कि दुनियाभर में उनके संगीत को भरपूर प्यार मिला है। हम आपको उनके ऐसे गाने (Shankar Mahdevan Songs) बता रहे हैं, जो आज भी लोगों के बीच मशहूर है।
‘बंटी और बबली’ का गाना कजरारे

फिल्म बंटी और बबली की गाना कजरारे अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया है। ये पहला गाना था जिसमें ऐश्वर्या के साथ अमिताभ और अभिषेक बच्चन नजर आए थे। शंकर का ये गाना आज भी टॉप आइटम सॉन्ग में शामिल है।
‘राजी’ का गाना दिलबरो

फिल्म राजी का खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला गाना दिलबरो को शंकर ने हर्षदीप कौर और विभासरफ के साथ मिलकर बनाया था। गाना जबरदस्त हिट रहा और आज भी लोग इसे पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें

गंगूबाई काठियावाड़ी से हर दिल में उतरे मुजफ्फरनगर के तुराज के बोल, इस गाने को मिल रही सराहना

‘तारे जमीन पर’ का टाइटल सॉन्ग

फिल्म तारे जमीन पर का टाइटल सॉन्ग भी लोगों ने खूब पसंद किया है। ये गाना आज भी शंकर महादेवन के बेस्ट कंपोज्ड गानों में से एक है।
यह भी पढ़ें

कपिल के शो पर आम्रपाली दुबे ने उन्हें ही बना दिया भाई, अभिनेत्री की हरकत पर कॉमेडियन की बोलती बंद

‘दिल चाहता है’ का टाइटल सॉन्ग

यह फिल्म जितनी लोगों को पसंद आई थी उतना ही इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी। ‘दिल चाहता है’ का टाइटल सॉन्ग फिल्म के नाम पर ही गाया गया था। इसे शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी थी।

Hindi News / Lucknow / सदाबहार हैं शंकर महादेवन के ये गाने, म्यूजिकल वीडियो चार्ट्स में आज भी टॉप पर

ट्रेंडिंग वीडियो