एक बार फिर गरमाया चाइनीज लहसुन का मामला
प्रदेश में चाइनीज लहसुन का मामला एक बार फिर गरमाता जा रहा है। मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। चाइनीज लहसुन के इस्तेमाल से बेहद खतरनाक बीमारी का हवाला देते हुए इसके आयात और बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में जनहित याचिका दाखिल की गई है। आधा किलो लहसुन लेकर हाईकोर्ट पहुंच गया युवक
एक वादी ने दावा किया है कि चाइनीज लहसुन के दुष्परिणाम देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे 2012 में बैन किया था। युवक साथ में अदालत में सुनवाई के दौरान आधा किलो लहसुन लेकर पहुंचा था। न्यायमूर्ति रंजन रॉय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग के अधिकारी को शुक्रवार को हाजिर होने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 27 सितंबर की डेट दी है।