script31 सीटर बस  में 51 यात्री ठूंस नशे में धुत हो गया चालक, मच गई चीख पुकार और फिर… | The driver got drunk and stuffed 51 passengers in a 31 seater bus, there was a lot of shouting and screaming and then… | Patrika News
लखनऊ

31 सीटर बस  में 51 यात्री ठूंस नशे में धुत हो गया चालक, मच गई चीख पुकार और फिर…

Passengers In Danger:सड़क हादसों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बाद भी चालक सुधर नहीं रहे हैं। इस बार उत्तराखंड में 31 सीटर बस में 51 सवारियां भरी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। खासबात ये है कि ड्राइवर नशे में धुत होकर बस चलाता पाया गया है। नशे में धुत चालक ने तमाम यात्रियों की जिंदगियों को खतरे में डाल दिया था।

लखनऊNov 18, 2024 / 10:52 am

Naveen Bhatt

51 passengers were crammed in a 31 seater bus in Champawat district

31 सीटर बस में 51 यात्री ढो रहे चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

Passengers In Danger:भीषण सड़क हादसों के बाद उत्तराखंड में पुलिस ने ओवर लोडिंग के खिलाफ व्यापक अभियान चला रखा है। वाहन चालकों और यात्रियों की जागरुकता के लिए भी तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों अल्मोड़ा के सल्ट में एक बस गहरी खाई में समा गई थी। उस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी। उस 42 सीटर बस में 63 यात्री ठूंसे गए थे। ओवरलोडिंग के कारण ही वह हादसा हुआ था। उस हादसे से सबक लेते राज्य भर में पुलिस अभियान चल रहे हैं। रविवार को चम्पावत जिले के लोहाघाट में भी ओवरलोडिंग का बड़ा मामला पकड़ में आया है। यहां हल्द्वानी से चम्पावत आ रही केएमओयू बस संख्या यूके 04 पीए 9099 में क्षमता से कहीं अधिक सवारियां बैठी मिली। रविवार को लोहाघाट के थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान देर शाम करीब पांच बजे हल्द्वानी से चम्पावत जा रही केएमओयू की एक बस की लोहाघाट कालू माहरा चौक के पास चेकिंग की गई। थानाध्यक्ष के मुताबिक 31 सीटर बस में 51यात्री ठूंसे गए थे। इससे यात्रियों की जान सांसत में पड़ गई थी। पुलिस ने आरोपी चालक को तत्काल हिरासत में लेकर बस को सीज कर दिया। यात्रियों ने बताया कि कई बार चालक बस से नियंत्रण खो बैठा था। इससे उनकी जान खतरे में पड़ गई थी।

बस में 12 बच्चे भी थे सवार

लोहाघाट में ओवरलोड बस में 12 बच्चे सहित 51 यात्री सवार थे। चालक शराब के नशे में धुत था। एसओ के मुताबिक एल्कोमीटर से जांच करने पर चालक बृजमोहन निवासी मुक्तेश्वर, नैनीताल शराब के नशे में पाया गया। चालक के डीएल को निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बस को सीज कर दिया गया है। बस में सवार यात्रियों दूसरे वाहनों वाहन से गंतव्य को रवाना हुए। चालक का एक साल पूर्व भी ओवरलोडिंग करने पर चालान किया जा चुका है।

Hindi News / Lucknow / 31 सीटर बस  में 51 यात्री ठूंस नशे में धुत हो गया चालक, मच गई चीख पुकार और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो