scriptReal Hero : कोविड-19 के शवों को श्मशान तक पहुंचा रहीं वर्षा | real hero varsha verma is cremating corona dead bodies in lucknow | Patrika News
लखनऊ

Real Hero : कोविड-19 के शवों को श्मशान तक पहुंचा रहीं वर्षा

Corona Pandemic के दौर में मिसाल बनीं लखनऊ की Varsha Verma, कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत करवाती हैं अंतिम संस्कार

लखनऊMay 04, 2021 / 01:33 pm

Hariom Dwivedi

lucknow real hero varsha verma

लावारिस लाशों का दाह संस्कार कर रही लखनऊ की बेटी वर्षा वर्मा

पत्रिका सोशल प्राइड
लखनऊ. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने इंसानियत को भी शर्मशार किया है। संक्रमण के भय से लोग कोविड-19 से जान गंवाने वाले अपने प्रियजनों का शव लेने तक नहीं जा रहे हैं। ऐसे ही लावारिश लाशों को श्मशान घाट तक पहुंचाने के काम में जुटी हैं लखनऊ की वर्षा वर्मा (Varsha Verma)। यह पिछले कई दिनों से 10 से 12 लाशों को अंतिम क्रिया कर्म के लिए अपनी गाड़ी से शवदाहगृह तक पहुंचाती हैं। वर्षा का कहना है यह काम वह आत्मा की शांति के लिए कर रही हैं। इससे खुद मेरी मेरे मन को शांति मिलती है, दूसरे मरने वाले का विधिवत अंतिम संस्कार होने से उसकी आत्मा को भी शांति मिलती है। मानवता की यह सबसे बड़ी सेवा है।
राजधानी के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल, गोमतीनगर के गेट के सामने पीपीई किट पहने वर्षा खड़ी मिल जाती हैं। उनके हाथ में होती है तख्ती जिस पर लिखा है नि:शुल्क शव वाहन। 42 साल की वर्षा यूं तो पिछले कई सालों से लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार के काम में जुटी हैं। लेकिन, इस महामारी में उनकी जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी हैं। अपनी जान को जोखिम में डालकर वह हर सुबह अस्पताल पहुंच जाती हैं। कोविड प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के अनुसार वह अपने दो वाहनों के साथ काम में जुट जाती हैं। वर्षा के पति लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर हैं। और बेटी हाई स्कूल की छात्रा है। पूरा परिवार उनके इस नेक काम में उनका हाथ बंटाता है। वर्षा बताती हैं कि उनकी संस्था एक कोशिश ऐसी भी पिछले तीन सालों में 500 से अधिक लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करवा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

कानपुर में गंगा किनारे खुले में हो रहा अंतिम संस्कार, बढ़ा संक्रमण का खतरा



lucknow real hero varsha verma
विदेशों से आती है ज्यादा कॉल
वर्षा का कहना है कि कोविड काल में अधिकतर कॉल विदेेशाों से आती है। ऐसे लोग जिनके बूढ़े मां-बाप लखनऊ में रह रहे थे और उनकी आकस्मिक मौत हो गयी उनके अंतिम संस्कार करने का अनुरोध किया जाता है। इसी के साथ राजधानी में तमाम ऐसे परिवार भी हैं जिनका पूरा परिवार संक्रमित है और अस्पताल में भर्ती उन परिवारों से भी फोन आता है। कई बार अस्पताल भी खुद फोन कर लावारिश लाशों की जानकारी देते हैं। मुफ्त शव वाहन सेवा “एक कोशिश ऐसी भी” के साथ कुछ लोग भी जुड़ गए हैं। वे भी आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं। लेकिन वर्षा का कहना है भौतिक रूप से मदद करने वाले अब भी नहीं हैं। वर्षा बताती हैं वह कई बार खुद ही मुखाग्नि देती हैं।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में हर दिन मृतकों की संख्या में हो रहा है इजाफा



lucknow real hero varsha verma
बॉडी को कोई हाथ लगाने नहीं आता
वह बताती हैं कि कोविड के नए वायरस का खौफ इतना है कि संक्रमण फैलने के डर से तमाम ऐसे लोग भी हैं जो अपने संक्रमित परिजनों की मौत पर घर से निकलना नहीं चाहते। वह अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचते। कई बार तो परिवार वाले मृतकों के शव नहीं उठाते। बुरा तब लगता है जब पूरा परिवार बाहर खड़े होकर वीडियो बनाता रहता है, लेकिन पीपीई किट में रखी बॉडी को हाथ तक नहीं लगाने आता है।
सामाजिक कामों में रुचि
वर्षा अपनी पहचान सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बताती हैं। वह लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी देती हैं और जूडो भी सिखाती हैं। अभी उन्होंने श्मशान घाट पर नि:शुल्क पानी सेवा भी शुरू की है।

Hindi News / Lucknow / Real Hero : कोविड-19 के शवों को श्मशान तक पहुंचा रहीं वर्षा

ट्रेंडिंग वीडियो