सपा ने किया ट्वीट
सपा ने ट्वीट कर अपने डेलीगेशन को संभल भेजने की जानकारी दी। डेलीगेशन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष कर रहे हैं। इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव और उत्तर प्रदेश सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल शामिल हैं।
नेता प्रतिपक्ष के घर के बाहर पुलिस तैनात
लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शनिवार को माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर मामले की तहकीकात करेगा और रिपोर्ट बनाएगा।
दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क
सपा के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। नेता प्रतिपक्ष के घर के भारी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सपा का दावा हैं कि बिना किसी के दबाव में आए समाजवादी पार्टी के नेता संभल जायेंगे और मौके पर घटना की सच्चाई सामने लाएंगे। 24 नवंबर को हुई थी हिंसा
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के मामले में रविवार की सुबह जैसे ही सर्वे की टीम पहुंची थी। लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर हालात अभी भी संवेदनशील हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है।