scriptUP HMPV Virus Alert: बुजुर्ग महिला के संपर्क में आए लोगों की होगी जांच, स्वास्थ्य विभाग ने गठित की टीमें | UP HMPV Infection: Elderly Woman Hospitalized, Contacts to Be Tested | Patrika News
लखनऊ

UP HMPV Virus Alert: बुजुर्ग महिला के संपर्क में आए लोगों की होगी जांच, स्वास्थ्य विभाग ने गठित की टीमें

UP HMPV Virus Alert: लखनऊ के मोतीनगर की 60 वर्षीय महिला में ह्यूमन मेटाप्न्युमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण का पता चला है। वर्तमान में महिला बलरामपुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगा कर उनका परीक्षण कर रहा है। अधिकारी आश्वस्त करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रोकथाम उपायों और समय पर निदान से इस वायरस को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जा सकता है।

लखनऊJan 10, 2025 / 09:36 am

Ritesh Singh

बलरामपुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला, एचएमपीवी वायरस की पुष्टि

बलरामपुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला, एचएमपीवी वायरस की पुष्टि

  UP HMPV Virus Alert: शहर के नेहरू नगर स्थित मोतीनगर की 60 वर्षीय एक महिला में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला को परिजन बुधवार रात केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले गए, लेकिन बेड की अनुपलब्धता के कारण उन्हें दूसरे संस्थान रेफर कर दिया गया। बाद में बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि महिला के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की पहचान और जांच की जाएगी। इसके लिए टीमें गठित की गई हैं जो संपर्क में आए लोगों का नमूना लेकर विस्तृत जांच करेंगी।

निजी लैब पर कसेगा शिकंजा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला का नमूना निजी लैब में जांचा गया था, लेकिन लैब ने सीएमओ कार्यालय को इसकी सूचना नहीं दी। यदि केजीएमयू की लैब से जांच रिपोर्ट नकारात्मक आती है, तो निजी लैब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने दोबारा नमूना जांच के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें

Cold Wave: गुनगुनी धूप भी नहीं दे सकी कोल्ड डे से राहत, बढ़ती ठंड बनी चुनौती 

आरटीपीसीआर किट से होगी प्रमाणित जांच

केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. अमिता जैन ने बताया कि एचएमपीवी वायरस की जांच के लिए आरटीपीसीआर किट का उपयोग किया जाएगा। यह किट कोविड जांच किट से अलग है। उन्होंने कहा कि वायरस की पहचान के लिए संस्थान में विशेष किट और रीजेंट का इंतजाम किया जा चुका है।

सरकारी संस्थानों में निशुल्क जांच की सुविधा

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर केजीएमयू और पीजीआई में एचएमपीवी वायरस की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नमूनों की जांच 24 से 72 घंटे के भीतर पूरी होगी।
UP HMPV Virus Alert

एचएमपीवी के लक्षण और प्रभाव

एचएमपीवी वायरस के लक्षण फ्लू और कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं।

सामान्य लक्षण: खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक बंद, सांस लेने में कठिनाई।

गंभीर स्थिति: संक्रमण के बढ़ने पर यह ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का रूप ले सकता है।
एक बार वायरस की चपेट में आने के बाद व्यक्ति 3 से 6 दिनों तक बीमार रह सकता है।

यह भी पढ़ें

Lucknow में संदिग्ध HMPV वायरस का मामला: बलरामपुर अस्पताल करेगा विस्तृत जांच 

वायरस कैसे फैलता है?

छींकने और खांसने से वायरस हवा में फैलता है।

संक्रमित सतहों को छूने से भी यह फैल सकता है।

बचाव के उपाय

हाथों की स्वच्छता: साबुन से बार-बार हाथ धोएं।

संक्रमित व्यक्ति से दूरी: संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से बचें।

आइसोलेशन: लक्षण महसूस होने पर खुद को आइसोलेट करें।

सुरक्षात्मक उपाय: मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें।
घर पर आराम: बीमारी की स्थिति में घर में ही रहें और आराम करें।

यह भी पढ़ें

लखनऊ समेत यूपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज: बारिश, ओलावृष्टि और शीतलहर के आसार 

विशेषज्ञों की राय

केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने कहा, “एचएमपीवी से घबराने की जरूरत नहीं है। सतर्कता और स्वच्छता ही इसका सबसे अच्छा बचाव है। मास्क का उपयोग और भीड़ वाले इलाकों से बचाव जरूरी है।”

Hindi News / Lucknow / UP HMPV Virus Alert: बुजुर्ग महिला के संपर्क में आए लोगों की होगी जांच, स्वास्थ्य विभाग ने गठित की टीमें

ट्रेंडिंग वीडियो