scriptहमले के बाद पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी व पुलिस के खिलाफ किया ट्वीट | Pankhuri Pathak statement against UP Police | Patrika News
लखनऊ

हमले के बाद पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी व पुलिस के खिलाफ किया ट्वीट

हमले के बाद पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी व पुलिस के खिलाफ किया ट्वीट

लखनऊOct 07, 2018 / 11:26 am

Ruchi Sharma

pankhuri pathak

हमले के बाद पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी के खिलाफ कर दिया ये बड़ा एेलान, पुलिस को भी घेरा, सरकार में मचा हड़कंप

लखनऊ. समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता व सोशल ऐक्टिविस्ट पंखुड़ी पाठक के उपर हमला किया गया है। पंखुड़ी पाठक ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के सदस्यों ने शनिवार को उन पर हमला किया। इस संदर्भ में पंखुड़ी ने ट्वीट किया कि आज भाजपा और बजरंगी गुंडों के हाथ की कठपुतली बनी उत्तर प्रदेश पुलिस यह ना सोचे कि हमेशा इस सरकार का संरक्षण मिलता रहेगा। सरकार भी बदलेगी और तुम्हारे दिन भी। कब तक इन आतंकियों को बचाओगे ? संविधान और क़ानून छोड़ कर जो एक दल का अजेंडा अपना लिया है इसका नुक़सान निश्चित ही होगा।
बता दें कि अलीगढ़ जिले के अतरौली में मुस्तकीम और नौशाद के परिवारों से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान उन पर कथित रूप से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बता दें कि मुस्तकीम और नौशाद को 20 सितंबर (गुरुवार) को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था। इन पर छह लोगों की हत्या का आरोप था। यही नहीं, इन दोनों को साधुओं की हत्या में भी शामिल बताया गया।
फेसबुक लाइव करते हुए बताई पूरी घटना

बता दें कि इस पूरी घटना को पंखुड़ी पाठक ने फेसबुक लाइव में कैद कर लिया। लाइव करते हुए उन्होंने बताया कि हम लोगों पर अलीगढ़-अतरौली में हमला हुआ है। हम लोग बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से निकले हैं। हम पर बजरंग दल के लोगों ने पुलिस की सहायता से हमला किया। वहां पर पुलिस के लोग मौजूद थे और किसी ने भी हमें बचाने की कोशिश नहीं की।
हमारे कई लोगों को चोटें आई हैं, उन्हें हम अस्पताल ले जा रहे हैं। कई लोग अभी भी हमारे गायब हैं। मेरी गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया, कई लोगों के सिर फूट गए। हमारी गाड़ी पर पथराव हुआ, मेरा ड्राइवर अभी भी गायब हैं। पुलिस उस समय वहीं पर थी। हम लोग यहां से निकल रहे हैं लेकिन हम लोगों को नहीं पता कि पुलिस पर हम भरोसा कर सकते हैं या नहीं। हमें मरवाने का पूरा प्लान था। हमें ईंटों और हथियारों से मार डालने की योजना थी।

Hindi News / Lucknow / हमले के बाद पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी व पुलिस के खिलाफ किया ट्वीट

ट्रेंडिंग वीडियो