बता दें कि अलीगढ़ जिले के अतरौली में मुस्तकीम और नौशाद के परिवारों से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान उन पर कथित रूप से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बता दें कि मुस्तकीम और नौशाद को 20 सितंबर (गुरुवार) को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था। इन पर छह लोगों की हत्या का आरोप था। यही नहीं, इन दोनों को साधुओं की हत्या में भी शामिल बताया गया।
फेसबुक लाइव करते हुए बताई पूरी घटना बता दें कि इस पूरी घटना को पंखुड़ी पाठक ने फेसबुक लाइव में कैद कर लिया। लाइव करते हुए उन्होंने बताया कि हम लोगों पर अलीगढ़-अतरौली में हमला हुआ है। हम लोग बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से निकले हैं। हम पर बजरंग दल के लोगों ने पुलिस की सहायता से हमला किया। वहां पर पुलिस के लोग मौजूद थे और किसी ने भी हमें बचाने की कोशिश नहीं की।
हमारे कई लोगों को चोटें आई हैं, उन्हें हम अस्पताल ले जा रहे हैं। कई लोग अभी भी हमारे गायब हैं। मेरी गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया, कई लोगों के सिर फूट गए। हमारी गाड़ी पर पथराव हुआ, मेरा ड्राइवर अभी भी गायब हैं। पुलिस उस समय वहीं पर थी। हम लोग यहां से निकल रहे हैं लेकिन हम लोगों को नहीं पता कि पुलिस पर हम भरोसा कर सकते हैं या नहीं। हमें मरवाने का पूरा प्लान था। हमें ईंटों और हथियारों से मार डालने की योजना थी।