scriptयूपी-बिहार के युवाओं के लिए आर्मी भर्ती का नया कैलेंडर जारी, उत्तराखंड में नहीं ले सकेंगे भाग | New calendar of army recruitment released for the youth of UP-Bihar, will not be able to participate in Uttarakhand | Patrika News
लखनऊ

यूपी-बिहार के युवाओं के लिए आर्मी भर्ती का नया कैलेंडर जारी, उत्तराखंड में नहीं ले सकेंगे भाग

New Calendar Of Army Recruitment:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती में यूपी और बिहार के अभ्यर्थी भाग नहीं ले सकते हैं। इन दो राज्यों के युवाओं के लिए सेना ने नया भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। इन दोनों राज्यों के युवाओं के लिए जिलेवार सेना भर्ती शुरू होने वाली है।

लखनऊNov 23, 2024 / 06:55 am

Naveen Bhatt

A new calendar of army recruitment has been released for the youth of UP and Bihar

यूपी और बिहार के युवाओं के लिए सेना भर्ती का नया कैलेंडर जारी हो गया है

New Calendar Of Army Recruitment:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती में अब यूपी और बिहार के युवा भाग नहीं ले सकेंगे। दरअसल, पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती में एक साथ यूपी-बिहार के करीब 20 हजार युवा उमड़ पड़े थे। इससे भर्ती रैली में भगदड़ मच गई थी। कई युवा भगदड़ में चोटिल हो गए थे। इससे पूरे राज्य में खलबली मच गई थी। इसके अलावा बाहर से आई युवाओं की भीड़ के चलते कई जिलों में बसों और टैक्सियों की कमी हो गई थी। बस नहीं मिलने से युवाओं ने हंगामा काटते हुए पथराव भी किया था। पुलिस को उन पर लाठियां तक भांजनी पड़ी थी। इसी को देखते हुए सेना ने निर्णय लिया है कि यूपी और बिहार के युवा पिथौरागढ़ में चल रही भर्ती में भाग नहीं ले सकेंगे। इन दो राज्यों के युवाओं के लिए भर्ती का अलग कैलेंडर सेना की ओर से जारी कर दिया गया है।

एमपी और बिहार में होगी सेना भर्ती

पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती में यूपी और बिहार से पहुंची युवाओं की भीड़ से हालात बेकाबू हो गए थे। इसी को देखते हुए सेना ने इन दो राज्यों के युवाओं के पिथौरागढ़ में चल रही भर्ती में शामिल होने से रोक लगा दी है। सेना ने इन दो राज्यों के युवाओं के लिए अलग से दानापुर बिहार और मध्य प्रदेश के सागर में भर्ती रैली का नया कैलेंडर जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- सेना भर्ती में मची भगदड़ के लिए आर्मी जिम्मेदार…डीएम के आरोप से हड़कंप

26 नवंबर से बिहार में होगी भर्ती

रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव के मुताबिक अभ्यर्थियों की असाधारण उपस्थिति को देखते हुए यूपी और बिहार के युवाओं के लिए जिलेवार अलग भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है। बताया कि यूपी के युवाओं के लिए 26 नवंबर से दो दिसंबर तक भर्ती रैली बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर बिहार और महार रेजिमेंटल सेंटर सागर, मध्य प्रदेश में होगी। बिहार के युवाओं के बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर, बिहार में जिलावार भर्ती तीन दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच होगी।

Hindi News / Lucknow / यूपी-बिहार के युवाओं के लिए आर्मी भर्ती का नया कैलेंडर जारी, उत्तराखंड में नहीं ले सकेंगे भाग

ट्रेंडिंग वीडियो