साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, आसानी से सुलझेंगी अपराध की जटिल गुत्थियां, पुलिसवाले ले रहे खास ट्रेनिंग
लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि वन विभाग ने बंदरों के उत्पात की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग नहीं पकड़वाता है तो एलएमआरसी अपने स्तर से प्रयास करेगा।लखनऊ में बंदरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेट्रो ही नहीं राजधानी के चारबार रेलवे स्टेशन पर भी बंदरों ने कई बार जमकर उत्पात मचाया है। बीते दिनों चारबाग के प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर बंदरों ने खूब उत्पात मचाया था। एक साथ आये बंदरों ने किसी यात्री से सामान छीन लिया तो किसी दौड़ा लिया। बंदरों के आतंक के चलते दर्जनों यात्रियों फुट ओवर ब्रिज पर फंस गये थे। रेल आहार के स्टाल कर्मियों ने गुलेल निकाल बंदरों को भगाया, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।