scriptUP में इस दिन बंद रहेंगी मीट-मांस की दुकानें, बूचड़खानों पर भी लटकेगा ताला | Meat shops will remain closed on this day in UP, slaughterhouses will also be locked | Patrika News
लखनऊ

UP में इस दिन बंद रहेंगी मीट-मांस की दुकानें, बूचड़खानों पर भी लटकेगा ताला

UP में योगी सरकार ने मीट-मांस की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। किस दिन बंद रहेंगी दुकाने और कहां लटकेगा ताला। आइये बताते हैं 

लखनऊSep 13, 2024 / 09:15 pm

Nishant Kumar

Shop Close on 17 September
UP में अनंत चतुर्दशी को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नगर विकास विभाग की ओर से ये बड़ा फैसला लिया गया है। इस दिन प्रदेश की सभी मीट और मांस की दुकाने बंद रहेंगी। इसके साथ-साथ प्रदेश के सभी बुचड़खाने भी बंद रहेंगे। अनंत चतुर्दशी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। 

किस दिन बंद रहेंगी दुकाने?

17 सितंबर को UP की सभी मीट-मांस के साथ साथ स्लाटरहाउस भी बंद रहेंगे। सरकार ने अनंत चतुर्दशी को देखते हुए ये फैसला लिया है। नगर विकास विभाग की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी को देखते हुए प्रदेश के सभी मीट-मांस और स्लटरहॉउस बंद रहेंगे। 

जैन धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार 

जैन धर्म में अनंत चतुर्दशी एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन जैन धर्म के लोग व्रत रखते हैं। जैन धर्म के लोग इस दिन बस एक टाइम पानी पीते हैं। जैन लोग घर में लड्डू बनाकर तीर्थंकरों को प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं। कई जगहों पर इस दिन जुलुस भी निकाला जाता है। 
यह भी पढ़ें

लखनऊ में धंसी सड़क, शहर में प्रभावित रहा ट्रैफिक

हिन्दू धर्म से है पुराना नाता 

अनंत चतुर्दशी का हिन्दू धर्म से पुराना नाता है। इस दिन विष्णु जी की पूजा की जाती है। इसके साथ-साथ गणपति की धूम-धाम से विदाई भी किया जाता है। सनातन धर्म में इसी दिन विश्वकर्मा पूजा भी मनाया जाता है। 

Hindi News / Lucknow / UP में इस दिन बंद रहेंगी मीट-मांस की दुकानें, बूचड़खानों पर भी लटकेगा ताला

ट्रेंडिंग वीडियो