मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में शुक्रवार और शनिवार को हुई हल्की बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यूपी में अगले एक हफ्ते में दिन का तापमान दो डिग्री और बढ़ेगा।
मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते रविवार को लखनऊ के अलावा गोंडा, सीतापुर, बस्ती, बाराबंकी, गोरखपुर, बरेली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और लखीमपुर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पूरे प्रदेश में सोमवार को अच्छी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों में शामिल सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती, गोंडा और गोरखपुर में प्री-मानसून बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में इसका असर 24 घंटे के बाद नजर आने की उम्मीद है। सीजन की पहली प्री मानसूनी बारिश 23 मई की शाम से लेकर 24 की सुबह के बीच करीब 5 मिमी. तक होने की संभावना थी।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, यूपी के पांच सबसे गर्म जिलों में झांसी सबसे गर्म रहा। झांसी का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद आगरा 43.7 डिग्री सेल्सियस, कानपुर 41.4 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ 41 डिग्री सेल्सियस और मेरठ 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।