script‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का होगा अंत, अखिलेश यादव का महाराष्ट्रवासियों के नाम संदेश | The 'Mahayuti's' 'Mahadukhi' period will end: Akhilesh's message to the people of Maharashtra | Patrika News
लखनऊ

‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का होगा अंत, अखिलेश यादव का महाराष्ट्रवासियों के नाम संदेश

Maharashtra Election 2024: सपा प्रमुख ने कहा कि अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा।

लखनऊNov 18, 2024 / 06:50 pm

Aman Pandey

Maharashtra Election 2024, Akhilesh Yadav
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए अब सिर्फ कुछ समय ही शेष रह गया है। लेकिन, अब राज्य में चुनाव प्रचार थम चुका है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाराष्ट्र की जनता के नाम एक खास मैसेज लिखा।

अखिलेश यादव ने महायुति सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश ने महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘महाराष्ट्र’ को अपनी सा‌जिशों भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और सांप्रदायिक सियासी दांव-पेंचों में फंसा कर, पिछले दरवाजे से महाराष्ट्र के नए प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में ले जाने का काम किया, अब वो बुरी तरह हारेंगे।
सपा प्रमुख ने कहा कि अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा।

भाजपा की नकारात्मक राजनीति हारेगी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज एक खास दिन है, आज शाम तक सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बात कह चुके होंगे। सबके वादे, सबका वचन-पत्र, संकल्प-पत्र, मेनिफेस्टो या जाहिरनामा आपके सामने होगा, लेकिन सबसे बड़ा वचन आपको उठाना है और वो है ‘महाराष्ट्र और महाराष्ट्रवासियों का हित’ देखकर चुनाव में वोट डालना और एक ऐसी सकारात्मक सरकार चुनकर लाना जिसका लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास हो, ना कि महाराष्ट्र की कीमत पर किसी और का। जिन्होंने ‘महाराष्ट्र’ को अपनी साज़िशों भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और सांप्रदायिक सियासी दांव-पेंचों में फंसाकर, पिछले दरवाजे से महाराष्ट्र के नए प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में ले जाने का काम किया, अब वो बुरी तरह हारेंगे। जागरूक जनता और संयुक्त विपक्ष की सकारात्मक रणनीति और परस्पर समायोजन से भाजपा की नकारात्मक राजनीति हारेगी।”

अखिलेश बोले-इंडिया गठबंधन-महाविकास अघाड़ी की होगी जीत

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ”इंडिया गठबंधन-महाविकास अघाड़ी की जीत महाराष्ट्र के ऐतिहासिक सामाजिक सौहार्द को पुनर्स्थापित करेगी व महाराष्ट्र को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से पुनः सशक्त करेगी। महाराष्ट्र के लोग 20 नवंबर को भारी संख्या में वोट डालकर, महाराष्ट्र के मान-सम्मान, भाईचारे, रोज़ी-रोटी, रोज़गार, व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को हराएंगे। दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को भी करारी शिकस्त मिलेगी। जिस भाजपाई महा-भ्रष्टाचार ने महापुरुषों की मूर्तियों तक को नहीं छोड़ा, उनके दिन अब पूरे हुए। बच्चियों के मान को भंग करने वालों को राजनीतिक प्रश्रय देनेवाले हारेंगे। महाराष्ट्र की जागरूक और तरक्की पसंद जनता की संयुक्त शक्ति भाजपाई धोखेबाज़ी और खोखेबाज़ी दोनों को हरा देगी और साथ ही भाजपा और उनके संगी-साथियों के लिए महाराष्ट्र के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद कर देगी।”
यह भी पढ़ें

दोस्त ही बना जान का दुश्मन, साथ में शराब पी फिर जैकेट के घोंट दिया गला

‘उम्मीदवारों को जिताने के लिए जरूर करें मतदान’

आखिर में अखिलेश यादव ने लिखा, ”अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा। महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराने के लिए और महाराष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमारी महाराष्ट्र के सभी समझदार मतदाताओं से अपील है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदान जरूर करें। आखिर में एक अपील और, करें महा मतदान, रहें महा सावधान।”

Hindi News / Lucknow / ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का होगा अंत, अखिलेश यादव का महाराष्ट्रवासियों के नाम संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो