कांग्रेस अधिवेशन में लखनऊ आए थे महात्मा गांधी
महात्मा गांधी ने देश के विभिन्न नगरों की कई-कई बार यात्राएं करते रहते थे और महात्मा गांधी एक बार कांग्रेस अधिवेशन में लखनऊ भी आए थे। लखनऊ में तो वे कई बार आए और कई दिनों तक रुके भी थे। लखनऊ में महात्मा गांधी ने कई ऐसे कार्यक्रमों और समारोहों में भाग भी लिया जो इतिहास में अपना खासा महत्व रखते हैं।
लखनऊ में कई स्थानों पर दिखाई देती हैं महात्मा गांधी स्मृतियां
लखनऊ में कांग्रेस का सम्मेलन, लखनऊ पैक्ट, एक-भाषा एक लिपि सम्मेलन, सत्याग्रह समर्थकों की सभा- ऐसे ही कई महत्वपूर्ण आयोजन रहे जिनमें राष्ट्रपिता की भागीदारी रही। नगर में आज भी लखनऊ से उनके गहरे रिश्ते को रेखांकित करती कई स्मृतियां दिखाई देती हैं और कई लोग तो आज भी दूर दूर से महात्मा गांधी की स्मृतियों को देखने के लिए आते हैं।
लखनऊ में कई दिनों तक किया प्रवास
यह बात सच है कि राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी ने देश भर में काफी यात्राएं कीं। इसके साथ ही लखनऊ भी इस मायने में खुशनसीब रहा कि उसे गांधीजी के आतिथ्य सत्कार का कई-कई बार अवसर मिला था। महात्मा गांधी ज्यादातर यात्राओं के दौरान लखनऊ में कई दिनों तक प्रवास भी किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण आयोजनों में शिरकत भी की जो स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में आज भी विशिष्ट हैं।