वरुण गांधी तीन बार सांसद :- मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को किसानों की एक महापंचायत में भीड़ देखने के बाद उनके समर्थन में ट्वीट करने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी अब खुलकर किसानों के समर्थन में हैं। वरुण गांधी लगातार तीसरी बार से उत्तर प्रदेश में भाजपा के सांसद है। वह उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से दो बार और सुल्तानपुर से सांसद रहे।
गन्ना मूल्य 400 रुपए प्रति कुंतल करे सरकार :- सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दो पेज के पत्र किसानों की सभी समस्याओं और मांगों को सूचीबद्ध किया। साथ ही समाधान का सुझाव भी दिया। वरुण गांधी ने गन्ना बिक्री मूल्य को 400 रुपए प्रति कुंतल तक बढ़ाने का सुझाव दिया। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 315 रुपए प्रति कुंतल तय किया गया है।
प्रति कुंतल का 200 रुपए अतिरिक्त बोनस :- सांसद वरुण गांधी ने पत्र में कहा कि किसानों को गेहूं और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर 200 रुपए प्रति कुंतल का अतिरिक्त बोनस दिया जाना चाहिए। वरुण गांधी ने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना को किसानों के लिए दोगुना कर 12,000 रुपए प्रति वर्ष किया जाना चाहिए, जिसमें राज्य सरकार अपने स्वयं के धन से 6,000 रुपए का योगदान करती है।
डीजल पर सब्सिडी :- सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी से किसानों को डीजल पर 20 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी देने और बिजली की कीमतों को तत्काल प्रभाव से कम करने का अनुरोध किया।