राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन अनुभाग जितेन्द्र कुमार की ओर से प्रदेश के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ ही सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए राजकीय शोक की सूचना दी गयी है। इस दौरान प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा साथ ही किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक समारोह के आयोजन नहीं किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें
– आखिर बार-बार डीएम आवास में क्यों घुस रहा तेंदुआ, दहशत में कर्मचारी किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए राजा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं। वे 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी रहीं। एलिजाबेथ द्वितीय के चार बच्चे, 8 पोते-पोतियां और 12 परपोते हैं। एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स 3 ब्रिटेन के नए राजा बन गए हैं। महारानी के सबसे बड़े बेटे किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए राजा बन गए हैं। किंग चार्ल्स ने लेडी डायना स्पेंसर से शादी की है। दोनों के दो बेटे विलियम और हैरी हैं। 1996 में किंग चार्ल्स और डायना स्पेंसर अलग हो गए थे। 1997 में पेरिस में एक कार एक्सीडेंट में डायना स्पेंसर की मौत हो गई थी।