कोरोना को हराना है तो यह सोच है बेहद कारगर, 450 परिवारों ने सोसाइटी कैंपस में बनाया मेडिकल रूम प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 2,66,326 सैंपल्स की जांच की गई। कुल जांचों में 1.9 लाख जांचे आरटीपीसीआर हैं। अब तक यूपी में 4,10,64,661 टेस्ट किए जा चुके हैं। अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,01083 लाख हो गई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है। आज से प्रदेश में 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।
रेमडेसिविर की उपलब्धता :- रेमडेसिविर के बारे में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता को बढ़ाया गया है, पहले 20,000 डोज़ प्रतिदिन मिलते थे, कल से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी। कल प्रदेश में 631 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। आगे और बढ़कर मिलेगी।