कई फायदें होंगे यूपी में कानपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ टेक्सटाइल उद्योग के हब हैं। इस वजह से लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। पर दिक्कत यह है कि यह सब बिखरा है। वस्त्रोद्योग का अब पूरा बुनियादी ढ़ांचा आधुनिकतम तकनीक के साथ इस पार्क में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें निवेश करने वाले उद्यमियों को यूनिट लगाने के लिए सहूलियत दी जाएगी। जिस वजह से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की संभावनाएं बढ़ेगीं।
पहले से 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क की योजना यूपी में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क मेरठ, आगरा, झांसी, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ व कानपुर में बनाने की योजना हैं। इन स्थानों में अगर निवेशक, निवेश करेंगे तो जहां यूपी सरकार उनको मदद करेगी साथ ही कई रियायतें भी देगी।
तीन साल में 15 यूनिट – – 2021 तक तीन साल में 15 यूनिट।
– 756.91 करोड़ का निवेश।
– 4800 को रोजगार मिला।
– 60 निवेश परियोजनाओं पर काम जारी।
– 8000 करोड़ रुपए का निवेश।
– 524087 को रोजगार के आसार।
जबरदस्त फायदा होगा – नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि, पीएम मित्र योजना के तहत लखनऊ- हरदोई के बीच जमीन चिन्हित कर ली है। मेगा टेक्सटाइल पार्क का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। इस योजना से पूरे राज्य के वस्त्रोद्योग व उससे जुड़े लोगों को फायदा होगा।