scriptLok Sabha Elections Results 2024: पूर्वांचल में बाजी मार ले जाएगी सपा? इन लोकसभा सीटों पर फहरा रहा ‘समाजवादी झंडा’ | Lok sabha elections results 2024 samajwadi party flag flying on 12 seats Eastern UP CM Yogi PM Modi Amit Shah shock in vote counting live update | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Elections Results 2024: पूर्वांचल में बाजी मार ले जाएगी सपा? इन लोकसभा सीटों पर फहरा रहा ‘समाजवादी झंडा’

Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सपा ने बढ़त बना ली है। माना जा रहा है कि पूर्वांचल की 12 सीटों पर समाजवादी पार्टी बाजी मार सकती है।

लखनऊJun 04, 2024 / 11:58 am

Vishnu Bajpai

Lok Sabha Elections Results 2024: पूर्वांचल में बाजी मार ले जाएगी सपा? इन लोकसभा सीटों पर फहरा रहा 'समाजवादी झंडा'

Lok Sabha Elections Results 2024: पूर्वांचल में बाजी मार ले जाएगी सपा? इन लोकसभा सीटों पर फहरा रहा ‘समाजवादी झंडा’

Lok Sabha Elections Results 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बीच सपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शुरुआती रुझानों पर गौर किया जाए तो पूर्वांचल की 12 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अच्छी बढ़त बना ली है। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अभी माहौल बदल सकता है, लेकिन दोपहर पौने 12 बजे तक समाजवादी पार्टी इन सभी सीटों पर लीडिंग पोजीशन में बनी हुई है। उधर, सपा की बढ़त से उत्साहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगा दिया है।

बढ़त देखकर उत्साहित दिखे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सपा की बढ़त देखकर बौखला गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है। उन्होंने इंटरनेट सेवा बंद होने की आशंका के चलते अपने सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मतगणना स्‍थल पर डटे रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ेंः मतगणना के बीच यूपी में बंद हो सकती है इंटरनेट सेवा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए लिखा “हमको मिलकर लानी है सच की। एक आज़ादी हम सबके हक़ की। सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।”

इन सीटों पर आगे चल रही समाजवादी पार्टी

शुरुआती रुझान में यूपी की आंबेडकर नगर, लालगंज, घोसी, गाजीपुर, मछलीशहर, चंदौली, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज और संत कबीर नगर में समाजवादी पार्टी ने अच्छी बढ़त बना ली है।

Hindi News/ Lucknow / Lok Sabha Elections Results 2024: पूर्वांचल में बाजी मार ले जाएगी सपा? इन लोकसभा सीटों पर फहरा रहा ‘समाजवादी झंडा’

ट्रेंडिंग वीडियो