scriptKumbh Mela सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पढ़ें- लोगों के ट्रेंडिंग Tweets | Kumbh mela and coronavirus trending on social media | Patrika News
लखनऊ

Kumbh Mela सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पढ़ें- लोगों के ट्रेंडिंग Tweets

Kumbh Mela- उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहा है कुंभ मेला- सोमवती अमावस्या पर 28 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी- कुभ मेले के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे लोग

लखनऊApr 13, 2021 / 01:58 pm

Hariom Dwivedi

kumbh Mela 2021.jpg

Kumbh

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समेत पूरा देश इस समय कोरोना (Coronavirus) संकट से जूझ रहा है। महामारी (Covid Pandemic) की तस्वीर प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए देश-प्रदेश में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे तमाम तरह के प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं। यूपी में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है, ताकि एक जगह पर अधिक लोगों इकट्ठा न हो सकें। धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच से अधिक के प्रवेश पर रोक (Guidelines) लगा दी गई है। कार्यक्रमों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में जारी कुंभ मेले (Kumbh Mela) में लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) पर हुए दूसरे शाही स्नान में 28 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां डुबकी लगा चुके हैं। इसी को लेकर हैशटैग कुंभ (#Kumbh) सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड कर रहा है, जहां तमाम लोग कोरोना महामारी के बीच कुंभ के आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोग मीम बनाकर हंसी-मजाक में ‘कोरोना की हालात को बयां कर रहे हैं। पढ़ें- ट्वीट्स–

यह भी पढ़ें

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का ट्वीट- मौत के मातम में उत्सव मना रही है सरकार



https://twitter.com/Shabeer44465802/status/1381279478689591299?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AD%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%BE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/TazammoolSiddi1/status/1380778960607318018?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/VijayPa38159009?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Ahmad_Shakeel/status/1381454485923368963?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/HarinderLally/status/1381883810560712704?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Lucknow / Kumbh Mela सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पढ़ें- लोगों के ट्रेंडिंग Tweets

ट्रेंडिंग वीडियो