एक्स रे कर पता लगाया ट्यूमर का पवन कुमार को सांस लेने में दिक्कत थी। चंद कदम चलने पर ही सांस फूलने लगती थी। कुछ दिन बाद सीने में दर्द भी शुरू हो गया। ह्दय रोग विशेषज्ञ को दिखाया लेकिन वहां भी आराम नहीं मिला। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पवन को केजीएमयू में भर्ती किया। यहां प्रो. सुरेश कुमार ने मरीज की जांच की तो एक्स रे में फेफड़े के दूसरे हिस्से में दिल के आकार से भी बड़ा ट्यूमर नजर आया।
कम खर्च में सफल इलाज घंटों की सर्जरी के बाद मरीज का सफल इलाज किया जा सका। अब मरीज की हालत ठीक है। प्रो. सुरेश के मुताबिक इस तरह के ट्यूमर को हर्माटोमा कहते हैं। यह रेयर होता है। मरीज के ट्यूमर का वजन करीब एक किलोग्राम हो गया था। फेफड़े के भीतर और दिल के नजदीक होने की वजह से यह और खतरनाक साबिक हो सकता था। मरीज को अप्रैल में अस्पताल में भर्ती किया गया। 29 को मरीज का इलाज किया गया। प्रो. सुरेश ने बताया ट्यूमर फेफड़े के भीतरी हिस्से में था, जहां उपकरण पहुंचने में कठिनाई थी। नसों के कटने का भी डर था। वक्त पर इलाज न मिले से अगर ट्यूमर का साइज और बढ़ जाता तो इसके फटने का डर रहता जिससे मरीज की मौत हो सकती थी। केजीएमयू में सर्जरी चार घंटों तक चली, जिसमें करीब 20 हजार रुपये खर्च किए गए। यह प्राइवेट अस्पताल के इलाज से कई गुना कम है। प्राइवेट में इसका खर्च चार से पांच लाख तक आता।
सर्जरी में ये रहे शामिल पेशंट की सफल सर्जरी में प्रो. सुरेश कुमार के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार, डॉ. निशांत, डॉ. मेरी, एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. ज्योत्सना और डॉ. अंशू शामिल रहे।