केशव मौर्य ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, प्रयागराज से उच्च शिक्षा निदेशालय लखनऊ स्थानांतरित नहीं होगा। कोई नया कार्यालय आये, जो है वह नहीं जाये, यही प्रयास था है और रहेगा। ग़लत आदेश जारी करने की जांच होगी। इसके अवाला #गौरव_हैं_राज्य_और_केंद्र_सरकार_के_कार्यालय हैशटैग किया।
उन्नाव रेप केस: बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कुलदीप सिंह सेंगर ने मांगी जमानत
विभाग ने उच्च शिक्षा निदेशालय नहीं करेगा ट्रांसफर केशव मौर्य ने ट्वीट के साथ एक पत्र भी जोड़ हुआ है। जिसमें विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर बताया है कि “इससे निदेशालय के कार्मिकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि सम्पूर्ण निदेशायल को लखनऊ प्रतिस्थापित किये जाने को लेकर निर्णय ले लिया गया है। पत्र में इसको लेकर स्पष्ट कर बताया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग के निदेशालय शासन और अन्य प्रशासनिक शाखाओं के बीच समुचित समन्वय करने हेतु शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है। निदेशायल उच्च शिक्षा को पूर्ण रूप से लखनऊ में स्थापित करने का कोई भी निर्णय किसी भी स्तर पर अभी नहीं लिया गया है।”