यूपी के आईपीएस अफसरों का कैडर रिव्यू, बढ़ाए गए 24 पद, अयोध्या में तैनात होंगे डीआईजी पीएसी
उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 24 और पद बढ़ गए हैं। केंद्र सरकार ने यूपी के लिए आईपीएस अधिकारियों के कैडर रिव्यू कर दिया है। प्रदेश में आईपीएस के पदों की संख्या 517 से बढ़कर 541 हो गई है।
IPS Officers Cader Review in UP 24 New Post Increased
उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 24 और पद बढ़ गए हैं। केंद्र सरकार ने यूपी के लिए आईपीएस अधिकारियों के कैडर रिव्यू कर दिया है। प्रदेश में आईपीएस के पदों की संख्या 517 से बढ़कर 541 हो गई है। प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़ने से कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में सरकार को अधिकारियों से बेहतर मदद मिलेगी। दरअसल, काफी समय से आईपीएस कैडर रिव्यू की मांग हो रही थी। लखनऊ और नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में एसपी रैंक के 17, आईजी और डीआईजी के 2-2 पद कैडर पोस्ट किए गए हैं। जोन में एडीजी पोस्ट को कैडर पोस्ट बनाया गया है। जबकि 18 में से 8 रेंज पर आईजी और 10 रेंज में डीआईजी की तैनाती होगी। वहीं, अयोध्या में डीआईजी पीएसी सेक्टर को नया पद बनाया गया है।
एडीजी स्तर के अधिकारियों की पदोन्नति की रहा रुकी सीपी और साइबर क्राइम को भी कैडर पोस्ट नहीं मिली है। डीजी कारगार का पद आईपीएस संवर्ग के लिए संवर्ग नहीं हो सका है। बीते दिनों शासन ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। वर्तमान में आईजी कारागार का पद कैडर पोस्ट है, जिस पर डीजी स्तर के अधिकारी तैनात हैं। डीजी स्तर के पद न बढ़ने से एडीजी स्तर के अधिकारियों की जल्द पदोन्नति की राह रुक गई है।
आईजी स्तर के अधिकारियों की तैनाती केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें डीजी और एडीजी स्तर के पदों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। हालांकि, जोन में ए़डीजी की कैडर पोस्ट कर दी गई है और जोनल मुख्यालय की रेंज में अब आईजी की तैनाती होगी। लखनऊ कमिश्नरेट में एसपी स्तर के पुलिस उपायुक्त जोन एक, जोन दो, जोन तीन, जोन चार, जोन पांच, मुख्यालय और महिला अपराध कैडर पोस्ट होगी। लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में कुल 21 पोस्ट होगी। जोनल मुख्यालय की आगरा बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी रेंज में आईजी की तैनाती होगी।
Hindi News / Lucknow / यूपी के आईपीएस अफसरों का कैडर रिव्यू, बढ़ाए गए 24 पद, अयोध्या में तैनात होंगे डीआईजी पीएसी