scriptलखनऊ में IPS बेटे ने संभाला एएसपी का चार्ज, गर्व से चौड़ा हो गया सिपाही पिता का सीना | IPS Anoop Singh take charges as lucknow ASP North | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में IPS बेटे ने संभाला एएसपी का चार्ज, गर्व से चौड़ा हो गया सिपाही पिता का सीना

एएसपी के सिपाही पिता जनार्दन सिंह ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है, अपने ईमानदार बेटे के मातहत के तौर पर काम करना…

लखनऊOct 29, 2018 / 02:58 pm

Hariom Dwivedi

IPS Anoop Singh

बेटे ने संभाला ASP का चार्ज, गर्व से चौड़ा हो गया सिपाही पिता का सीना

लखनऊ. राजधानी के विभूतिखंड थाने में तैनात सिपाही जनार्दन सिंह आज बेहद खुश हैं, क्योंकि उनके आईपीएस बेटे ने सोमवार को लखनऊ के एएसपी (उत्तरी) का चार्ज संभाल लिया। सिपाही पिता ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है, अपने ईमानदार बेटे के मातहत के रूप में काम करना। वहीं, आईपीएस अनूप सिंह ने कहा कि ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा और जिम्मेदारी से ड्यूटी करेंगे। कहा कि वह घर पर पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेंगे, लेकिन फर्ज निभाने के दौरान वह प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। कहा कि मुस्तैदी से ड्यूटी करने का संस्कार उन्होंने पिता से ही सीखा है।
एएसपी के सिपाही पिता जनार्दन सिंह ने कहा कि बेटा अनूप बहुत ही सख्त और ईमानदार पुलिस अफसर है। ऑन ड्यूटी बेटे को वह गर्व से सैल्यूट करेंगे। अनूप सिंह इससे पहले गाजियाबाद, नोएडा और उन्नाव के एएसपी रह रह चुके हैं। उन्नाव के बाद उन्होंने सोमवार को लखनऊ में चार्ज के एएसपी (उत्तरी) का चार्ज संभाला। अनूप ने पहले ही प्रयास में आईपीएस का एग्जाम क्वालिफाई कर लिया था।
स्कॉलरशिप के पैसे बचाकर घर भेजते थे अनूप
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र पिपरा गौतम गांव के मूल निवासी जनार्दन सिंह नौकरी के सिलसिले में अलग-अलग जिलों में रहे। अनूप सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा बाराबंकी से पूरी हुई। उन्होंने ग्रेजुएशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय से और पोस्ट ग्रेजुएशन जेएनयू से किया था। जेएनयू विश्वविद्यालय में पीजी के दौरान उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली थी। पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने सीमित खर्च के चलते स्कॉलरशिप से भी रुपये बचाकर घर भेज देता था।
IPS Anoop Singh

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में IPS बेटे ने संभाला एएसपी का चार्ज, गर्व से चौड़ा हो गया सिपाही पिता का सीना

ट्रेंडिंग वीडियो